Strong Bone: 45 साल की उम्र के बाद भी मजबूत रहेंगी हड्डियां, इन फूड्स से कर लें दोस्ती
Advertisement
trendingNow11677820

Strong Bone: 45 साल की उम्र के बाद भी मजबूत रहेंगी हड्डियां, इन फूड्स से कर लें दोस्ती

 Strong Bones: हमने अक्सर अपने आसपास देखा है कि जिन लोगों की उम्र 30  के पार चली गई उनकी हड्डियां कमजोर होने लगती है.ऐसे में महिलाओं को कुछ बात का ध्यान रखना चाहिए. इसिले उनको कुछ चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए.

Strong Bone: 45 साल की उम्र के बाद भी मजबूत रहेंगी हड्डियां, इन फूड्स से कर लें दोस्ती

Food For Strong Bones: हमने अक्सर अपने आसपास देखा है कि जिन लोगों की उम्र 30  के पार चली गई उनकी हड्डियां कमजोर होने लगती है. खासकर महिलाओं के शरीर में ऐसा ज्यादा देखने को मिलता है. हड्डियों के कमजोर होने पर हमें अपने डेली लाइफ के जरूरी काम करने में भी परेशानी पेश आ सकती है, इसलिए जरूरी है कि हम इसकी सेहत का खास ख्याल रखें. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि हड्डियां कमजोर होने पर किन चीजों का सेवन करना चाहिए?

इन चीजों को खाने से हड्डियां होंगी मजबूत
अगर आप चाहते हैं कि 40 की उम्र के बाद भी आपकी हड्डियां मजबूत रहे तो इसके लिए आपको कैल्शियम और विटामिन डी समेत कई न्यूट्रिएंट्स बेस्ड फूड आइटम्स खाने होंगे. 

-दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स
-हरी पत्तेदार सब्जियां
-ओट्स
-खिचड़ी
-होल ग्रेन
-फल
-गाजर
-मटर
-मखाना
-अंजीर
-सलाद
-नट्स
-अंडा
-शकरकंद
-मशरूम
-मूली
-पालक

इन बातों पर दें ध्यान

-कच्चे सलाद को आप भोजन के दौरान ही खाएं जिससे भरपूर फायदे मिलें.
-दिन में 2 बार दूध जरूर पिएंगे क्योंकि ये कैल्शियम रिच सुपरफूड है.
-इसके साथ आप लो फैट मिल प्रोडक्ट्स भी खा सकते हैं.
-अगर आपको दूध पसंद नहीं है तो दालों का रेगुलर सेवन करें.
-अंडे और बाकी नॉन वेज आइटम्स खाने से हड्डियों को फायदा होगा.
-दिन में करीब 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पिएं.
-आप चाहें तो रसीले फल का जूस भी पी सकते हैं.लेकिन ध्यान रहे की जूस में चीनी का इस्तेमाल न किया गया हो
-हर दिन कम से कम आधे घंटे टहलें या हेवी वर्कआउट करें.ऐसा करने से आपकी हड्डियां मजबूत होती है. वहीं आप चाहें तो योगा भी कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news