Pravasi Bharatiya Divas 2025: त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन की चीफ गेस्ट हैं. प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (PBSA) से सम्मानित किए जाने से पहले उन्होंने भारत की खूब तारीफ की.
Trending Photos
Christine Kangaloo On India: त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने गुरुवार को भारत के गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत ने गणित, चिकित्सा और नौवहन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक सभ्यता में उल्लेखनीय योगदान दिया है. कंगालू ने ‘18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी), 2025 सम्मेलन’ को मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, 'विश्व के विकास में भारत का योगदान उल्लेखनीय है. दुनिया का पहला विश्वविद्यालय 700 ईसा पूर्व तक्षशिला में स्थापित किया गया था.' उन्होंने कहा कि आयुर्वेद को चिकित्सा के प्राचीनतम ज्ञान के स्रोत के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है.
भारत ने सबसे पहले किया 'जीरो' का इस्तेमाल
कंगालू ने कहा कि नौवहन कला का जन्म लगभग 6,000 वर्ष पहले सिंधु नदी में हुआ था. उन्होंने कहा, 'बीजगणित, त्रिकोणमिति और गणना भी सबसे पहले भारत में ही विकसित हुए थे.' कंगालू ने कहा कि इसके अलावा, भारत ऐसी नागरिक सभ्यता वाला पहला देश है जिसने अंकगणितीय गणनाओं में शून्य (0) चिह्न का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि शतरंज का खेल भी पूर्वी भारत में उत्पन्न हुआ था, जबकि व्यापक रूप से यह माना जाता है कि दशमलव प्रणाली का विकास भी भारत में ही हुआ था. उन्होंने कहा, 'और भारत के सुश्रुत को व्यापक रूप से शल्य चिकित्सा का जनक माना जाता है.'
भारत और त्रिनिदाद & टोबैगो का रिश्ता पुराना
कंगालू ने कहा कि भारत उन देशों में से एक है जिसने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की 1962 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता के तुरंत बाद उसके साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए. उन्होंने कहा, 'हालांकि, भारत के साथ हमारे देश के संबंध उससे बहुत पहले से हैं. हमारा संबंध 1845 से है जब 225 भारतीयों को लेकर पहला पोत त्रिनिदाद एवं टोबैगो के तट पर पहुंचा था. त्रिनिदाद एवं टोबैगो उस समय ब्रिटिश उपनिवेश था.' त्रिनिदाद एवं टोबैगो की राष्ट्रपति ने कहा कि उसके बाद लगभग 72 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों एवं कई शहरों से 1,43,000 से अधिक भारतीय आए और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सामाजिक, जनसांख्यिकीय, आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को हमेशा के लिए नया आकार दिया.
कंगालू ने कहा, 'यहां के लोग भाषा, परंपरा और आस्था के आधार पर विविध लोगों का आकर्षक संगम है और सभी एकजुट है.' उन्होंने पीबीडी आयोजित करने में भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दो दशक में यह सम्मेलन भारत और उसके प्रवासियों के बीच सहयोग में मदद कर रहा है.
यह भी पढें: राष्ट्रपति भवन से पहले उस जमीन पर क्या था? किसके पास था मालिकाना हक
भारत ने 'प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार' से नवाजा
कंगालू ने प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (पीबीएसए) से सम्मानित करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा, 'प्रवासी भारतीय सम्मान (पुरस्कार) प्रदान करना सरकार और भारत के लोगों द्वारा देश और दुनिया भर में अपने सभी बच्चों के बीच संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता की मजबूत अभिव्यक्ति है.' कंगालू ने कहा कि उनके देश को भारतीय मूल के लोगों की परंपरा और मूल्यों से काफी लाभ हुआ है. उन्होंने कहा, 'हमने साहस, सुदृढ़ता और बलिदान की इच्छा से सीखा और लाभ उठाया है.' उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो को किसी भी अन्य विकासशील देश की तरह कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
कंगालू ने कहा, 'लेकिन, देश के पास भारतीय मूल के हमारे नागरिकों के साहस और दृढ़ संकल्प की समृद्ध विरासत का लाभ है.' उन्होंने कहा कि वह पीबीडी के मुख्य अतिथि के रूप में चुने जाने के लिए भारत की आभारी हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बताया गया कि क्रिकेटर ब्रायन लारा को भारत में बहुत प्यार किया जाता है और त्रिनिदाद एवं टोबैगो में सचिन तेंदुलकर को भी लोग बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे व्यापारिक संबंध मजबूत हैं. हमें भारत से समृद्ध सांस्कृतिक सहयोग मिलता रहा है और हमें भारत ने कोविड-19 के टीके दिए हैं.'
इससे पहले जनवरी 2023 में मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली थे. (भाषा)