Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण में कौन सा शब्द कितनी बार दोहराती हैं? ये रहा पिछले 4 बजट का विश्लेषण
Advertisement
trendingNow11552448

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण में कौन सा शब्द कितनी बार दोहराती हैं? ये रहा पिछले 4 बजट का विश्लेषण

Budget 2023 interesting facts: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitaraman) के बजट भाषणों का विश्वेषण करें तो उन्होंने अपने पिछले चार बजट भाषणों (Budget Speech) में किन शब्दों को कितनी बार इस्तेमाल किया है, आइए उसके बारे में आपको रोचक जानकारी देते हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023 today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज वित्त मंत्री के तौर पर अपना पांचवां बजट पेश करेंगी. यही बजट बताएगा कि नए  वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार कहां से कमाई करेगी और कहां पर कितनी धनराशि खर्च करेगी. बजट की गूढ़ और गंभीर बातों से इतर आम बजट में कुछ रोचक तथ्य (Budget 2023 interesting facts) भी होते हैं. इसमें सबसे अहम ये माना जाता है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने किन-किन शब्दों का इस्तेमाल कितनी बार किया है.

पिछले चार साल के बजट भाषणों का विश्लेषण

हमने पिछले 4 बजट का गहराई से आंकलन किया तो एक दिलचस्प डाटा सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि बीते 4 सालों के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने किन शब्दों का बहुतायत में इस्तेमाल किया है. इससे पहले आपको ये भी बताते हैं कि वित्त मंत्री का बजट भाषण कितनी देर का रहा.

पिछले 4 बजट भाषणों का रोचक विश्लेषण

साल भाषण का समय  

2022              1:30  घंटे
2021              1:40 घंटे
2020              2:41 घंटे
2019              2:17 घंटें
 
सबसे ज्यादा बार दोहराए गए शब्द 2019
1. इन्वेस्टमेंट 35 बार
2. इलेक्ट्रॉनिक  22 बार
3. टेक्नोलॉजी 18 बार

सबसे ज्यादा बार दोहराए गए शब्द 2020

  शब्द कितनी बार बोला गया
1. डेलवपमेंट 48 बार
2. इंफ्रास्ट्रक्चर 33बार
3. एजुकेशन 25 बार
4. हाउसिंग 24 बार

सबसे ज्यादा बार दोहराए गए शब्द 2021

1. इंफ्रास्ट्रक्चर 57 बार
2. हेल्थ 31 बार
3. डेवलपमेंट 28 बार

सबसे ज्यादा दोहराए गए शब्द 2022 

1. डिजिटल 35 बार
2. डेवलपमेंट 33 बार
3. इंफ्रास्ट्रक्चर 27 बार

 भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news