Dipika Chikhlia Video: रामनवमी के मौके पर टीवी की सीता ने पहनी ‘रामायण’ वाली साड़ी, की श्री राम की पूजा
topStories1hindi1631684

Dipika Chikhlia Video: रामनवमी के मौके पर टीवी की सीता ने पहनी ‘रामायण’ वाली साड़ी, की श्री राम की पूजा

Viral Video: दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाया था और अब सालों बाद उन्होंने गेरूआ साड़ी पहनी तो एक बार फिर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो उठीं.

 

Dipika Chikhlia Video: रामनवमी के मौके पर टीवी की सीता ने पहनी ‘रामायण’ वाली साड़ी, की श्री राम की पूजा

Video: 90 के दशक की बात ही कुछ और थी. खासतौर से मनोरंजन के लिहाज ये दशक सबसे खास रहा. इसी दशक में रामानंद सागर लेकर आए रामायण (Ramayana) जिसे देखकर यूं लगा कि मानो साक्षात त्रेता युग के दर्शन हो गए. लोग इसमें किरदार निभाने वाले कलाकारों को सच का भगवान समझने लगे थे और ये सारी पुरानी यादें तब ताजा हो गईं जब शो में मां सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) उसी रूप में नजर आईं. 


लाइव टीवी

Trending news