Meta AI on Social Media Platforms: भारत में WhatsApp, Facebook और Instagram यूजर्स अब Meta AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चैटबॉट आपको तस्वीरें बनाने, सवालों के जवाब देने और रेस्टोरेंट खोजने में भी आपकी मदद करता है.
Trending Photos
Meta AI in India: भारत में WhatsApp, Facebook और Instagram यूजर्स अब Meta AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चैटबॉट आपको तस्वीरें बनाने, सवालों के जवाब देने और रेस्टोरेंट खोजने में भी आपकी मदद करता है. मेटा पिछले कुछ महीनों से कई तरह के यूजर्स के साथ इस चैटबॉट को टेस्ट कर रहा था, लेकिन अब ये आखिरकार इन सभी मेटा ऐप्स पर आ गया है.
कंपनी ने बताया है कि "आप चीजों को पूरा करने, कंटेंट बनाने और किसी टॉपिक के बारे में गहराई से जानने के लिए अपने इस्तेमाल कर रहे ऐप को छोड़े बिना ही फीड, चैट और बाकी जगहों पर मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं," ये चैटबॉट उनके Llama 3 लैंग्वेज मॉडल पर बना है.
डेस्कटॉप पर भी मिलेगा Meta AI
कंपनी जानती है कि करोड़ों यूजर्स स्मार्टफोन पर इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी उन्होंने डेस्कटॉप पर भी Meta AI चैटबॉट को सपोर्ट करना सक्षम बनाया है. कंपनी ने आगे बताया है कि "जब आप कंप्यूटर पर कोई काम करने की कोशिश कर रहे हों, तो meta.ai पर जाएं. मैथमैटिक्स के सवाल में मदद चाहिए या किसी ईमेल को प्रोफेशनल बनाना है, तो मेटा एआई इसमें भी आपकी मदद कर सकता है."
व्हाट्सएप के साथ पहले ही Meta AI चैटबॉट की झलक पहले ही मिल चुकी थी और कंपनी का पूरा रोलआउट उसी का दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर विस्तार है. उदाहरण के लिए, अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो वहां फीड पर ही मेटा एआई उपलब्ध होगा. आप इससे किसी जगह के बारे में पूछ सकते हैं या फिर किसी देश या किसी ऐतिहासिक जगह को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय जानने के लिए भी इससे सलाह ले सकते हैं.
छुट्टियों की ट्रिप भी कर सकेंगे प्लान
व्हाट्सएप ग्रुप्स Meta AI रिलीज का अहम हिस्सा बन गए हैं. आप इन ग्रुप्स में रेस्टोरेंट के ऑप्शन देख सकते हैं और यहां तक कि छुट्टियों की ट्रिप प्लान करने और उसे मेटा एआई द्वारा ऑर्गनाइज़ करवाने में भी मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं, हर एआई मॉडल की तरह, मेटा एआई भी LLM का इस्तेमाल करके यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर एआई इमेजेज बना सकता है.
आप निर्देशों का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को इमेज में बदल सकते हैं. मेटा एआई कुछ ही सेकंड में इमेज बना देगा. कंपनी का दावा है कि Llama 3 अब तक का उनका सबसे एडवांस LLM है और वे इसे सभी के लिए लाने के लिए काफी आश्वस्त हैं, खासकर भारत जैसे बाजार में जहां 40 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव व्हाट्सएप यूजर्स हैं.