आधे हुए Window AC के दाम, भरा पड़ा है स्टॉक, खरीदने को टूट पड़े हैं ग्राहक
Advertisement
trendingNow11586856

आधे हुए Window AC के दाम, भरा पड़ा है स्टॉक, खरीदने को टूट पड़े हैं ग्राहक

Refurbished AC: Window AC कम खर्चीले होते हैं और इनकी कीमत भी कम होती है इसीलिए ज्यादातर लोग इन्हें खरीदते हैं, अब तो इनकी खरीद पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो बेहद ही दमदार है. 

आधे हुए Window AC के दाम, भरा पड़ा है स्टॉक, खरीदने को टूट पड़े हैं ग्राहक

AC At Cheapest Price: विंडो एयर कंडीशनर्स घर में आसानी से इंस्टॉल किए जा सकते हैं, इनकी कीमत कम होती है, साथ ही साथ ये बिजली की खपत भी कम करते हैं. गर्मियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप भी एयर कंडीशनर खरीदने की तैयारी में हैं तो आपको बता दें कि इनकी खरीद पर भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है जो आपकी मौज करवा सकता है. दरअसल Window एयर कंडीशनर की खरीदारी पर अब तक का सबसे भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसके बारे में जानने के बाद आप भी एक एयर कंडीशनर बुक कर लेंगे. 

यहां पर मिल रहा है सबसे तगड़ा ऑफर 

अगर आपको रीफर्बिश्ड एयर कंडीशनर्स खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है तो फेसबुक ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर ऐसे विंडो एयर कंडीशनर्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये डिस्काउंट इतना ज्यादा है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. आपको बता दें कि विंडो एयर कंडीशनर्स की कीमत इस मार्केट प्लेस पर तकरीबन 12000 रुपये से शुरू हो जाती है, जबकि मार्केट में इनकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से शुरु होती है. अगर आप इस बारे में अब तक नहीं जानते थे तो आपके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आपको लग रहा है कि रीफर्बिश्ड एयर कंडीशनर्स खराब होते हैं तो ऐसा नहीं है. 

क्यों इतनी कम कीमत में बेचे जाते हैं ये AC 

ऑनलाइन मार्केट प्लेस में बेचे जाने वाले इन विंडो एयर कंडीशनर्स की कीमत कम इसलिए होती है क्योंकि इनमें किसी तरह का छोटा-मोटा डैमेज होता है जिसे सेलर्स ठीक कर देते हैं और फिर इसे कम कीमत में बेचते हैं. ये एयर कंडीशनर्स कंपनी से ही आते हैं लेकिन सेलर्स इसे कम कीमत में खरीद लेते हैं इन्हें रिपेयर करवाकर इन्हें बेच देते हैं और इसके लिए काफी कम कीमत वसूलते हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news