Netflix के लिए खौफ बनकर आया JioStar! कितनी होगी Plans की कीमत? सामने आ गई पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12515139

Netflix के लिए खौफ बनकर आया JioStar! कितनी होगी Plans की कीमत? सामने आ गई पूरी लिस्ट

यह नई कंपनी सालाना 26,000 करोड़ रुपये कमा सकती है. यह कंपनी Star और Colors जैसे टीवी चैनल्स और JioCinema और Hotstar जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत सारा कंटेंट देगी. आइए जानते हैं प्लान्स की कीमत क्या होगी...

 

Netflix के लिए खौफ बनकर आया JioStar! कितनी होगी Plans की कीमत? सामने आ गई पूरी लिस्ट

भारत में मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में सबसे बड़ा सौदा पूरा हो गया है. Viacom18 के टीवी और डिजिटल बिज़नेस को Star India में मिला दिया गया है. फरवरी में, Reliance Industries, Viacom18 Media और Disney ने मिलकर भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बनाने का फैसला किया था. इस नई कंपनी की कीमत 70,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. यह नई कंपनी सालाना 26,000 करोड़ रुपये कमा सकती है. यह कंपनी Star और Colors जैसे टीवी चैनल्स और JioCinema और Hotstar जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत सारा कंटेंट देगी.

JioStar.com वेबसाइट हुई लाइव

कंपनी ने अपनी नई वेबसाइट JioStar.com शुरू की है, जो इस मर्जर के नारे "एक अरब ख्वाबों को प्रेरित करने का नया रास्ता" को दिखाती है. हालांकि, लोगों को लग रहा था कि यह एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा, लेकिन अभी के लिए यह सिर्फ एक वेबसाइट है.

Netflix को देगी टक्कर

यह नई कंपनी 100 से ज़्यादा टीवी चैनल चलाती है और हर साल 30,000 घंटे से ज़्यादा टीवी शो और फिल्में बनाती है. इसके दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, JioCinema और Hotstar, के 5 करोड़ से ज़्यादा लोग सदस्य हैं. यह कंपनी Amazon, Netflix और SonyLiv जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी.

नीता अंबानी को बनाया चेयरपर्सन

कंपनी की अध्यक्ष नीता अंबानी होंगी और उपाध्यक्ष उदय शंकर होंगे, जो कंपनी को सही रास्ते पर ले जाएंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सा होगा, जो कि 46.82% है. डिज्नी के पास 36.84% और वायकॉम18 के पास 16.34% हिस्सा होगा. इस नई कंपनी को तीन लोग चलाएंगे: केविन वाज, किरण मणि और संजोग गुप्ता. केविन वाज टीवी और ऑनलाइन मनोरंजन का काम देखेंगे, किरण मणि ऑनलाइन बिज़नेस देखेंगे, और संजोग गुप्ता खेल से जुड़े बिज़नेस देखेंगे.

fallback

JioStar Plans आए सामने

jiostar की वेबसाइट पर पैक्स की लिस्ट दिखी है. पैक्स को दो कैटेगरीज में बांटे गए हैं. एक स्टैंडर्ड डेफिनेशन और दूसरा हाई डेफिनेशन. स्टैंडर्ड डेफिनेशन की शुरुआती कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, जिसमें 16 चैनल्स देखने को मिलेंगे. वहीं हाई डेफिनेशन की कीमत 88 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है, जिसमें 15 चैनल्स मिलते हैं. इसके अलावा 125 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 22 चैनल्स होंगे. 

Trending news