Instagram लाया रील ट्राई करने वाला फीचर, पोस्ट करने से पहले जान लें, होगी बंपर वायरल
Advertisement
trendingNow12552866

Instagram लाया रील ट्राई करने वाला फीचर, पोस्ट करने से पहले जान लें, होगी बंपर वायरल

Instagram Trial Reel Feature: इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसे ट्रायल रील्स  कहा जाता है. इस फीचर से क्रिएटर्स अपने नए वीडियो को अपने फॉलोवर्स को दिखाए बिना पहले टेस्ट कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Instagram लाया रील ट्राई करने वाला फीचर, पोस्ट करने से पहले जान लें, होगी बंपर वायरल

Instagram New Feature: अगर आप इंस्टग्राम पर रील्स पोस्ट करना पसंद करते हैं तो आपको एक फीचर के बारे में जरूर जानना चाहिए. सभी यूजर्स चाहते हैं कि उनकी रील्स को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें और शेयर करें और उनकी रील खूब वायरल हो. इसी को आसान बनाने के लिए कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

इंस्टाग्राम का नया फीचर 
Instagram ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसे ट्रायल रील्स  कहा जाता है. इस फीचर से क्रिएटर्स अपने नए वीडियो को अपने फॉलोवर्स को दिखाए बिना पहले टेस्ट कर सकते हैं. यानी कि यूजर्स यह वीडियो को अपने फॉलोअर्स के साथ पोस्ट करने से पहले यह टेस्ट कर सकते हैं कि उसकी परफॉर्मेंस कैसी रहेगी. 

यूजर्स को फायदा 
इंस्टाग्राम के ट्रायल रील्स फीचर यूजर्स के काफी काम का साबित हो सकता है. खासकर क्रिएटर्स के लिए यह काफी फायदेमंद रहेगा. इसकी मदद से यूजर रील को अपने फॉलोअर्स के लिए पब्लिक करने से पहले यह जाने पाएंगे कि उसको कितने व्यू मिलेंगे, उसको कितने लोग पसंद करेंगे. नया फीचर प्रोफेशनल अकाउंट होल्डर्स को केवल नॉन-फॉलोअर्स के साथ एक्सपेरिमेंटल वीडियो शेयर करने की सुविधा देता है. 

यह भी पढ़ें - बहुत काम की है Google Docs की ये ट्रिक, फोटो में जुड़ जाएगा कैप्शन, कैसे?

अब प्रोफेशनल अकाउंट वाले क्रिएटर्स रील पोस्ट करते समय ट्रायल ऑप्शन चुन सकते हैं. ऐसा करने से उनका वीडियो केवल उन लोगों को दिखेगा जो उन्हें फॉलो नहीं करते हैं. Instagram के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वीपी एशले अलेक्जेंडर ने टेकक्रंच को  बताया कि क्रिएटर्स अक्सर नए तरह के वीडियो बनाने से डरते हैं. इस नए फीचर से क्रिएटर्स बिना किसी डर के नए तरह के वीडियो बना सकते हैं और उन्हें टेस्ट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - सैमसंग ने Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra का इंटरप्राइज एडिशन किया लॉन्च, जानें इनमें क्या होगा खास

24 घंटे में मिलेगा डेटा
24 घंटे बाद क्रिएटर्स को वीडियो के व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर के बारे में डेटा मिल जाएगा. उसके बाद वो चाहें तो वीडियो को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, या उसे हटा सकते हैं, या फिर वीडियो के परफॉर्मेंस के आधार पर इसे अपने फॉलोवर्स के साथ ऑटोमेटिकली शेयर कर सकते हैं. इस फीचर को अगले कुछ हफ्तों में सभी प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. 

Trending news