भूलभुलैया जैसी पार्किंग से नहीं मिलता रास्ता? Google Maps ला रहा है तगड़ा जुगाड़
Advertisement
trendingNow12141935

भूलभुलैया जैसी पार्किंग से नहीं मिलता रास्ता? Google Maps ला रहा है तगड़ा जुगाड़

Google Maps New Features: ये फीचर आपको ये बताकर रास्ता बताएगा कि इमारत में कहां से घुसना है और कहां से निकलना है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के गूगल मैप्स की मदद से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

 

भूलभुलैया जैसी पार्किंग से नहीं मिलता रास्ता? Google Maps ला रहा है तगड़ा जुगाड़

Google Maps में जल्द ही नए फीचर्स आने वाले हैं, जिनमें से एक ये भी है कि अब गूगल मैप्स किसी भी बिल्डिंग का गेट या एग्जिट ढूंढने में आपकी मदद करेगा. ये फीचर आपको ये बताकर रास्ता बताएगा कि इमारत में कहां से घुसना है और कहां से निकलना है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के गूगल मैप्स की मदद से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

Google Maps वर्जन 11.17.0101 में दिख रहा

कई बार ऐसा हुआ होगा कि आप गूगल मैप्स इस्तेमाल करके किसी जगह पहुंचे हैं, मगर वो गेट गलत साइड में निकला या फिर किसी दूसरी ही गली में.  ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए, गूगल एक नया फीचर लाने की कोशिश कर रहा है. ये फीचर आपको किसी भी इमारत का सही गेट ढूंढने में मदद करेगा.

एंड्रॉयड पुलिस की खबर के अनुसार, अभी गूगल इस फीचर को टेस्ट कर रहा है. टेस्टिंग के दौरान ये फीचर कुछ ही लोगों के लिए गूगल Pixel 7a फोन पर मौजूद Google Maps वर्जन 11.17.0101 में दिखाई दे रहा है. इस फीचर में, जब आप किसी खास जगह को चुनते हैं, तो नक्शे पर वहां के सही एंट्रेंस और एग्सिट गेट का एक निशान दिखाई देगा.

चल रही है टेस्टिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, जब आप किसी जगह को चुनकर मैप को ज़ूम इन करते हैं, तो सही गेट एक सफेद सर्कल और उसमें बने एंट्री के निशान से दिखाया जाएगा. इससे आपको ये पता चल जाएगा कि इमारत में कहां से एंटर करना है और कहां से निकलना है. अच्छी बात ये है कि ये फीचर अभी कई तरह की इमारतों पर, जैसे होटल, सुपरमार्केट और रेस्टोरेंट पर टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि, ये फीचर अभी हर जगह पर काम नहीं कर रहा है क्योंकि गूगल अभी भी जरूरी जानकारी इकट्ठी कर रहा है. 

Trending news