तमिलनाडु की एक बेकरी ने क्रिसमस पर रतन टाटा को अनोखे तरीके से किया याद, बनाया अनोखा केक, क्या है इसकी खासियत?
Advertisement
trendingNow12569707

तमिलनाडु की एक बेकरी ने क्रिसमस पर रतन टाटा को अनोखे तरीके से किया याद, बनाया अनोखा केक, क्या है इसकी खासियत?

7-foot-tall cake of Ratan Tata: देश के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन को महीनों बीत चुके हैं. पर उनके चाहने वाले आज भी उन्हें किसी न किसी बहाने से याद कर ही लेते हैं. तभी तो ‌क्रिसमस के मौके पर एक बेकरी वाले ने अनोखा केक बनाया है. जो रतन टाटा की याद में है. जानें उसकी क्या है खासियत.

तमिलनाडु की एक बेकरी ने क्रिसमस पर रतन टाटा को अनोखे तरीके से किया याद, बनाया अनोखा केक, क्या है इसकी खासियत?

Tamil Nadu bakery cake of Ratan Tata: तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक बेकरी ने हाल ही में एक अनोखा और शानदार केक तैयार किया है, जिसमें रतन टाटा और उनके पालतू डॉग की आकृति बनी हुई है.
यह केक लगभग 7 फीट लंबा है और इसे बेकरी ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के हिस्से के रूप में तैयार किया है. केक का आकार और डिजाइन दोनों ही विशेष हैं और यह बेकरी की खासियत बन गया है. रतन टाटा की लोकप्रियता और उनके कुत्ते के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए यह केक एक तरह से उनके प्रति सम्मान का प्रतीक भी है. यह केक बेकरी के क्रिसमस और नए साल के जश्न का हिस्सा है.

किस बेकरी ने बनाया रतन टाटा को लेकर केक
हर साल ऐश्वर्या नाम की बेकरी एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व के आकार में एक केक बनाती है, जिसने अपने क्षेत्र में महान उपलब्धियां हासिल की हैं. इस साल उन्होंने अपने केक के लिए थीम के रूप में दिवंगत बिजनेस टाइकून रतन टाटा को चुना है. यह केक 60 किलो चीनी और 250 अंडों से बनाया गया है. जो प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां लोग, विशेषकर छात्र केक के साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए.

रतन टाटा के किस आदत पर फिदा हैं बेकरी के मालिक
बेकरी के मालिक ने बताया कि वे क्रिसमस और नए साल के अवसर पर कुछ विशेष और अनोखा बनाना चाहते थे. रतन टाटा की विरासत और उनके डॉग के साथ के संबंध ने उन्हें इस केक को बनाने के लिए प्रेरित किया. मालिक ने यह भी कहा कि रतन टाटा न केवल एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं, बल्कि उनकी मानवता और पशु प्रेम ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. इसलिए उन्होंने यह केक तैयार किया.

250 किलोग्राम का केक बनाया गया
वहीं बेंगलुरू के पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित 50वें वार्षिक केक शो में दो प्रतिष्ठित हस्तियों उद्योगपति रतन टाटा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के सम्मान में केक बनाया गया. रतन टाटा को समर्पित 250 किलोग्राम का केक इंस्टीट्यूट ऑफ बेकिंग एंड केक आर्ट ने बनाया था. केक बनाने में 10 दिन लगे और इसे केक कलाकार शांतनु, महेश और राहुल ने बनाया था. श्रद्धांजलि का केंद्रबिंदु टाटा को समर्पित करके बनाया गया केक था.
टाटा के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ बेकिंग एंड केक आर्ट ने एसएम कृष्णा के सम्मान में 280 किलोग्राम का केक भी बनाया. इस आदमकद केक में कृष्णा को डेस्क पर बैठे हुए दिखाया गया है, जो उनके गरिमामय व्यक्तित्व को दर्शाता है. इनपुट आईएएनएस से

Trending news