Punjab Local Body Election Results: शनिवार को पंजाब में लोकल बॉडी चुनाव के लिए वोटिंग हुई. शाम को नजीते आने के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. AAP ने पटिलाया में कब्जा कर लिया है जबकि 2 अन्य नगर निगमों पर बढ़त बनाए हुए है.
Trending Photos
Punjab Local Body Election Results: पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगर निगम चुनावों में पटिलाया के अंदर जीत हासिल कर ली है, साथ ही 2 अन्य अहम नगर निगम (जालंधर, लुधियाना) में बढ़त बना रखी है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी अमृतसर और भगवाड़ा में बेहतरीन बढ़त बना रखी है. पंजाब में पांच नगर निगमों - लुधियाना, जालंधर, पटियाला, अमृतसर और फगवाड़ा और 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए शनिवार को चुनाव हुए.
पटियाला में आम आदमी पार्टी अपना मेयर चुनने के लिए तैयार है क्योंकि उसने 53 में से 43 वार्ड जीते हैं. शनिवार रात घोषित परिणामों के मुताबिक कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार-चार वार्ड जीते हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने दो वार्ड जीते हैं. लुधियाना में भी आप बढ़त बनाए हुए है, जहां उसने 95 में से 42 वार्ड जीते हैं. नतीजों के मुताबिक कांग्रेस ने 29 वार्डों में जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने 19, निर्दलीयों ने तीन और शिअद ने दो वार्डों में जीत दर्ज की है.
इसके अलावा जालंधर की बात करें तो यहां पर भी आम आदमी पार्टी ने ज्यादा वार्डों में जीत दर्ज की है. जालंधर में AAP ने 85 वार्डों में से 39 पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 24 और भाजपा 19 वार्डों में जीत दर्ज की.
हालांकि अमृतसर और फगवाड़ा में कांग्रेस आगे रही. अमृतसर में कांग्रेस ने 40 वार्ड जीते जबकि आप 28 और भाजपा 10 वार्ड में जीत दर्ज कर सकी. इसके अलावा फगवाड़ा के 50 वार्ड वाले नगर निगम में कोई भी राजनीतिक दल 26 का आंकड़ा नहीं छू पाया, यहां कांग्रेस 22 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. आप ने 12 वार्ड जीते, जबकि भाजपा ने चार और शिअद ने तीन वार्ड जीते. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने तीन वार्ड जीते.
आप की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में इतिहास रच दिया है, जहां 977 वार्डों में से आधे से ज्यादा में जीत हासिल की हैं. अरोड़ा ने एक बयान में कहा,'यह शानदार जीत आप की जन-समर्थक शासन व्यवस्था और पारदर्शी राजनीति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है.' उन्होंने चुनाव नतीजों के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विजयी उम्मीदवारों को भी बधाई दी.
(इनपुट-भाषा)