Advertisement
trendingPhotos2569531
photoDetails1hindi

सर्दियों में बम की तरह फटेगा Oil Heater, छोटी से गलती से लग जाएगा मलबे का ढेर

Oil Heater Blast: सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करना आम बात है. ज्यादातर लोग कड़ाके की ठंड में सर्दी से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. मार्केट में ऑयल हीटर आता है. जैसा कि नाम से पता चलता है यह हीटर तेल से चलता है. लेकिन, अगर ऑयल हीटर को सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो इसमें धमाका हो सकता है. इसलिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए. हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बताते हैं, जिनका ध्यान आपको ऑयल हीटर इस्तेमाल करते समय रखना चाहिए. 

 

ओवरहीटिंग

1/5
ओवरहीटिंग

हीटर को कभी भी कपड़ों या अन्य चीजों से न ढकें. इससे हीटर ओवरहीट हो सकता है और आग लग सकती है. साथ ही लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल होने से हीटर ओवरहीट हो सकता है. 

 

ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें

2/5
ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें

कई बार लोग ऑयल हीटर को ज्वलनशील पदार्थ के पास रखकर भूल जाते हैं. ऐसा न करें. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. हीटर को हमेशा कपड़ों, पर्दों, फर्नीचर या अन्य ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें. इससे आग लगने का खतरा होता है. 

 

तेल का रिसाव

3/5
तेल का रिसाव

ऑयल हीटर तेल से चलते हैं. तेल ज्वलनशील पदार्थ होता है. इसलिए अगर हीटर से तेल का रिसाव हो रहा हो तो इससे आग लगने का खतरा होता है. ऑयल हीटर को नियमित रूप से चेक करें कि इसमें कोई लीक तो नहीं है.

 

जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल

4/5
जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल

हीटर को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें. ऐसा करना आपकी सेहत के साथ-साथ सुरक्षा के लिए भी खतरा होता है. हीटर को ज्यादा इस्तेमाल करने से कमरे में घुटन हो सकती है. साथ ही हीटर ओवरहीट भी हो सकता है, जिससे आग लग सकती है. 

 

सोते समय हीटर बंद कर दें

5/5
सोते समय हीटर बंद कर दें

इस बात का खास ध्यान रखें कि सोते समय हीटर को जरूर बंद कर दें. हीटर को हवादार जगह पर रखें. साथ ही हीटर को हमेशा सुरक्षित जगह पर रखें, जहां गिरने का खतरा न हो. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़