रिटायर्ड नर्स ने ट्रेन में किया ऐसा काम कि देखकर रोने लगीं हेल्थ मिनिस्टर, शाबाशी भी दी
Advertisement
trendingNow12569529

रिटायर्ड नर्स ने ट्रेन में किया ऐसा काम कि देखकर रोने लगीं हेल्थ मिनिस्टर, शाबाशी भी दी

Train Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो हर दिन कुछ ना कुछ नया देखे को मिलता है लेकिन बहुत कम ऐसा होता है जो आपको अंदर तक सोचने पर मजबूर कर देता है. हाल ही में एक रिटायर्ड नर्स का वीडियो वायरल हो रहा है. जो ट्रेन में कुछ ऐसा कर रही हैं कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

रिटायर्ड नर्स ने ट्रेन में किया ऐसा काम कि देखकर रोने लगीं हेल्थ मिनिस्टर, शाबाशी भी दी

Train Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक नर्स ट्रेन के अंदर हेल्थ अवेयरनेस सेशन ले रही है और लोगों को अलर्ट कर रही है. बताया जा रहा है कि यह रिचायर्ड नर्स हैं और लोगों को एंटीबायोटिक दवाइयों के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से सतर्क कर रही हैं. उनकी इस कदम की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री ने भी उनकी तारीफ की है. 

वायरल हो रहा ट्रेन का वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिटायर्ड नर्स मूकाम्बिका से लौटते समय चलती ट्रेन के अंदर लोगों को अलर्ट कर रही हैं. मंगलुरु रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा के दौरान पुलोमाजा कुछ टीचर्स से मिलीं. रात के खाने के बाद सभी के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने सेहत से संबंधित एक विषय साझा करने की इच्छा जाहिर की. जिसने सभी की दिलचस्पी को जगा दिया. यह सेशन 19 दिसंबर की रात को मावेली एक्सप्रेस में हुआ था.

पहले यात्रियों से ली थी परमिशन

लगभग 31 वर्ष की सर्विस करने के बाद रिटायर होने वाले पुलोमाजा ने कहा,'हम मूकाम्बिका में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे, जब मैंने साथी मुसाफिरों से अपना इंट्रोडक्शन कराया, तो मैंने कहा कि मेरे पास सेहत के बारे में सावधानी बरतने के लिए कुठ है. मैंने कहा कि अगर सभी इच्छुक हैं तो मैं आपको बता सकती हूं. ' ट्रेन बैठे यात्रियों ने दिलचस्पी दिखाई तो उन्होंने लोगों को सेहत संबंधी जानकारी शेयर करनी शुरू कर दी. उन्होंने आगे कहा,'मैंने एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (एएमआर) चुना क्योंकि यह एक प्रासंगिक मुद्दा है. अन्य यात्री और टीटीई भी इस बारे में जानने के लिए शामिल हुए.' पुलोमाजा ने कहा,'उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि एंटीबायोटिक्स सिर्फ जीवाणु संक्रमण के खिलाफ ही प्रभावी हैं.'

'वीडियो देखकर रोने लगीं हेल्थ मिनिस्ट'

जिस समय वो लोगों को अलर्ट कर रही थीं तो कुछ ने उनकी तस्वीरें और वीडियो बनानी शुरू कर दी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वयारल होने लगे. उनके वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि मंत्री वीना जॉर्ज ने भी रिटायर्ड नर्स की तारीफ की. पुलोमाजा ने मंत्री जी को लेकर कहा कि मंत्री ने उन्हें बधाई दी और यात्रा व सेशन की परिस्थितियों के बारे में विस्तार से पूछा. उन्होंने कहा,'यह सुनकर कि वीडियो देखकर मैडम की आंखों में आंसू आ गए, मुझे हैरानी हुई और मैं गर्व से भर गई. उन्होंने मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलने का वादा किया है.'

रिटायरमेंट के बाद भी जारी है सर्विस

पुलोमाजा को 2007 में सर्वश्रेष्ठ नर्स का राज्य पुरस्कार मिला. स्वास्थ्य विभाग ने रिटायरमेंट के बाद भी उनसे उनकी सेवाएं देने को कहा. वह अब अलाप्पुझा में वन हेल्थ डिस्ट्रिक्ट मेंटर के रूप में काम कर रही हैं, स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दे रही हैं और जागरूकता कक्षाएं भी चला रही हैं. वह एंटीबायोटिक साक्षरता केरल पहल के तहत एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल से पैदा होने वाले खतरों को लेकर लगातार अलर्ट कर रही हैं.

Trending news