Geyser Tips: अगर आप गीजर की सर्विस नहीं कराते हैं तो उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और वह खराब भी हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि गीजर की सर्विस करना क्यों जरूरी है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Trending Photos
Geyser Servicing Tips: सर्दियों का मौसम आते ही गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है. ऐसे में गीजर हमारी मदद करते हैं. लेकिन, अगर गीजर ठीक से काम न करे तो सर्दी के मौसम में परेशानी हो सकती है. इसलिए सर्दियों से पहले गीजर की सर्विस करवा लेना बहुत जरूरी है. अगर आप गीजर की सर्विस नहीं कराते हैं तो उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और वह खराब भी हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि गीजर की सर्विस करना क्यों जरूरी है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गीजर की सर्विस क्यों जरूरी है?
बेहतर परफॉर्मेंस - रेगुलर सर्विस से गीजर का परफॉर्मेंस बेहतर होती है. यह जल्दी गर्म पानी देता है और कम बिजली खर्च करता है.
सुरक्षा - गीजर की सर्विसिंग से किसी भी तरह के खतरे से बचा जा सकता है. जैसे कि लीकेज, शॉर्ट सर्किट आदि.
लंबी उम्र - नियमित सर्विस से गीजर की उम्र बढ़ जाती है.
बचत - सर्विसिंग से गीजर के खराब होने की संभावना कम हो जाती है जिससे मरम्मत पर होने वाले खर्च से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें - Zomato ने लॉन्च किया नया District ऐप, एक जगह पर मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं, जानें फायदे
गीजर की सर्विस कैसे करवाएं?
प्रोफेशनल टेक्नीशियन - हमेशा किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन से ही गीजर की सर्विस करवाएं.
सभी पार्ट्स की जांच - टेक्नीशियन को गीजर के सभी पार्ट्स की जांच करनी चाहिए. जैसे कि हीटर, थर्मोस्टैट, पाइप्स आदि.
साफ-सफाई - गीजर को अंदर से अच्छी तरह साफ करना बहुत जरूरी है.
लीकेज की जांच - टेक्नीशियन को गीजर में किसी तरह का लीकेज तो नहीं है, इसकी जांच करनी चाहिए.
वोल्टेज चेक - गीजर के वोल्टेज को चेक करना चाहिए और इन्सुलेशन को भी चेक करना चाहिए.
सर्विसिंग का समय - सर्दियों से पहले गीजर की सर्विस करवा लेना सबसे अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें - ठगने चला था मगर गलती से स्कैमर ने साइबर सेल में कर दी वीडियो कॉल; फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन
गीजर की सर्विस कराने के फायदे
1. गीजर की सर्विस कराने से सर्दी के मौसम में आपको हमेशा गर्म पानी मिलेगा.
2. गीजर की सर्विस हो जाने से वह अच्छे से काम करता है और कम बिजली खर्च करता है, जिससे बिजली बिल कम आएगा.
3. रेगुलर सर्विस से गीजर की उम्र बढ़ जाती है. आप गीजर को लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे.
4. गीजर की सर्विस से दुर्घटनाओं से बचाव होता है.