ये है देश का पहला AC! दिखता था ऐसा, आज इस कंपनी का चलता है राज; जानिए A To Z
Advertisement
trendingNow11671554

ये है देश का पहला AC! दिखता था ऐसा, आज इस कंपनी का चलता है राज; जानिए A To Z

आज कई कंपनियां अपने-अपने एयरकंडीशनर्स पेश कर चुके हैं. मार्केट में विंडो और स्प्लिट एसी काफी डिमांड में रहते हैं. बता दें, देश में एयर कंडीशनर का प्रथम लॉन्च करने वाली कंपनी वोल्टास थी. आइए जानते हैं डिटेल में...

ये है देश का पहला AC! दिखता था ऐसा, आज इस कंपनी का चलता है राज; जानिए A To Z

गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर लोगों को आराम देता है. गर्मियों में एसी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. बता दें, देश का पहला एसी कई सालों पहले लॉन्च किया गया था. आज कई कंपनियां अपने-अपने एयरकंडीशनर्स पेश कर चुके हैं. मार्केट में विंडो और स्प्लिट एसी काफी डिमांड में रहते हैं. बता दें, देश में एयर कंडीशनर का प्रथम लॉन्च करने वाली कंपनी वोल्टास थी. आइए जानते हैं डिटेल में...

देश में कब लॉन्च हुआ था पहला एसी

वोल्टास (Voltas) ने देश का पहला रूम एसी लॉन्च करके इतिहास रचा था और आज भी वोल्टास का एसी कई लोगों की पसंदीदा प्रोडक्ट है. यह कंपनी ने साल 1954 में देश का पहला रूम एसी लॉन्च किया था. साल 1984 में उन्होंने पहला स्प्लिट एसी भी लॉन्च किया था और साल 2007 में देश का पहला स्टार रेटेड एसी भी लॉन्च कर उन्होंने अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखी है.

बनी देश की सबसे बड़ी एसी कंपनी

वर्तमान में, वोल्टास (Voltas) देश की सबसे बड़ी एसी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी अपनी उच्च गुणवत्ता वाली एयर कंडीशनिंग उपकरणों के लिए जानी जाती है और आज भी इसकी एसी की खूब बिक्री होती है. यह वोल्टास टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी है. यह कंपनी लगभग 70 साल पुरानी है और एयर कंडीशनिंग उपकरणों के लिए अपनी उन्नत तकनीक और अधिकृत सेवा के लिए जानी जाती है.

कैसे पड़ा नाम

Voltas के अलावा कंपनी का व्यापार माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन एक्विप्मेंट डिविजन (MCED) और टेक्सटाइल मशीनरी डिविजन (TMD) में भी शामिल है. Voltas का नाम "Volkart Brothers" और "टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (Tata Sons)" के नाम के शुरुआती अक्षरों को जोड़कर बनाया गया है.

Trending news