Advertisement

Teacher recruitment scam in west bengal

alt
मेहनत का कोई तोड़ नहीं है और योग्यता को उसका हक मिलना तय है। जो लोग ये सोचते हैं कि रिश्वत के दम पर सरकारी नौकरी हासिल की जा सकती है, उनको आज पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले पर हमारा विश्लेषण जरूर देखना चाहिए।इस मामले में कोर्ट ने नियुक्तियां तो रद्द की ही हैं, इसके अलावा सैलरी भी ब्याज समेत लौटाने के लिए कहा है।यानी पहले रिश्वत देने में पैसा खर्च हुआ, फिर सैलरी आनी बंद हो जाएगी, और तो और जो सैलरी मिली थी, उस पर भी ब्याज समेत पैसा वापस चुकाना पड़ेगा। इससे ये साफ है कि शिक्षक भर्ती घोटाले का असर घोटालेबाजों से ज्यादा, उन आम नागरिकों पर पड़ा है, जिन्होंने पैसा देकर नौकरी हासिल की थी।
Apr 23,2024, 1:44 AM IST

Trending news