Advertisement

Savita Punia

फोटो

alt
राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत लौटी भारतीय महिला हॉकी की टीम की कप्तान सविता पुनिया सिरसा पहुंची. सविता का सिरसा में शानदार स्वागत किया गया. अपनी बहिन के घर पहुंची सविता पुनिया ने कहा कि 16 साल बाद राष्ट्रमंडल खेल में हॉकी टीम को पदक मिला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की खेल नीति को सराहा. सविता पुनिया ने कहा कि उनकी टीम की नजर अब एशियन गेम्स पर है. एशियन गेम्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में सीधे क्वॉलीफाई करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति बेहतरीन है. अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी भी हरियाणा की खेल नीति को सराहते हैं.
Aug 12,2022, 19:27 PM IST

Trending news