FIH ने इन भारतीयों को चुना हॉकी में साल का बेस्ट गोलकीपर, जानें किसे मिला अवॉर्ड

FIH Awards of the Year 2022: इससे पहले मंगलवार को भारत की फारवर्ड मुमताज खान को एफआईएच की साल की उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2022, 05:25 PM IST
  • श्रीजेश को मिला बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड
  • आयरिश और बेल्जियम खिलाड़ियों का था जलवा
FIH ने इन भारतीयों को चुना हॉकी में साल का बेस्ट गोलकीपर, जानें किसे मिला अवॉर्ड

FIH Awards of the Year 2022: भारत के पीआर श्रीजेश और सविता पूनिया को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के पुरस्कारों में लगातार दूसरी बार बुधवार को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला गोलकीपर चुना गया. पिछले 16 साल से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीजेश टीम का अभिन्न अंग बने हुए है. वह पिछले साल टीम के हॉकी प्रो लीग के सभी 16 मैचों में मैदान पर उतरे. भारत इस लीग में तीसरे स्थान पर रहा. श्रीजेश इसके साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे. उन्होंने बर्मिंघम में इसके सभी छह मैचों में टीम का मैदान पर प्रतिनिधित्व किया.

श्रीजेश को मिला बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड

एफआईएच से जारी बयान में श्रीजेश की तारीफ करते हुए कहा गया, ‘ पीआर श्रीजेश के करियर की लंबाई लगातार उम्र को धता बता रही है. भारत का 34 साल का यह खिलाड़ी लगातार अपने खेल के स्तर को ऊपर उठा रहा है.’ 

इस पुरस्कार के लिए हुए चुनाव में श्रीजेश को कुल 39.9 अंक मिले. बेल्जियम के लोइक वैन डोरेन (26.3 अंक) दूसरे और नीदरलैंड के प्राइमिन ब्लाक (23.2 अंक) तीसरे स्थान पर रहे. मतों का यह प्रतिशत विशेषज्ञों (40%), टीम (20%), फैन्स (20%) और मीडिया (20%) के मतदान पर आधारित था. श्रीजेश एफआईएच साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब लगातार दो बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

आयरिश और बेल्जियम खिलाड़ियों का था जलवा

इससे पहले डेविड हर्ट (आयरलैंड) ने 2015 और 2016 तथा विन्सेंट वनाश (बेल्जियम) ने 2017 से 2019 तक लगातार तीन बार इसे जीता है. सीजन के दौरान श्रीजेश ने 250 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के पहले गोलकीपर और कुल आठवें खिलाड़ी बने. 

बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण में जारी टीम शिविर में  शामिल श्रीजेश ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं, यह एक विशेष पुरस्कार है क्योंकि हॉकी फैन्स हमें वोट दे रहे हैं. यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और कड़ी मेहनत का प्रमाण है. आप करियर के किसी भी चरण में हो, पुरस्कार जीतना हमेशा ही प्रेरित करता है. यह पुरस्कार निश्चित रूप से मुझे आने वाले समय में अपने खेल में और अधिक सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा, जहां टीम को एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 को भुवनेश्वर -राउरकेला में खेलना है.’ 

महिला हॉकी में सविता को मिला सम्मान

32 साल की सविता 37.6 प्रतिशत अंकों के साथ मतदान में शीर्ष पर रही. अर्जेंटीना की दिग्गज बेलेन सुसी 26.4 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज जोसेलिन बार्टम (16 प्रतिशत अंक) तीसरे स्थान पर रही. सविता 2014 में शुरू हुए इन लगातार दो बार साल की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर (महिला) का जीतने वाली केवल तीसरी खिलाड़ी हैं. 
राष्ट्रीय खेलों के लिए गुजरात में मौजूद सविता ने कहा, ‘ यह हैरान करने वाला और खुश करने वाला अहसास है. मुझे यकीन है कि कई भारतीय हॉकी फैन्स ने हमें वोट दिया है और मैं उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देती हूं.’

जानें कैसा रहा था अभियान

सविता ने टीम के एफआईएच प्रो लीग 2021-22 के अपने पहले अभियान में तीसरे स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारतीय कप्तान ने इस दौरान 14 मैचों में आश्चर्यजनक रूप से 57 बचाव किये. सविता ने बर्मिंघम में 2022 सीडब्ल्यूजी में टीम के कांस्य पदक जीतने के अभियान में शानदार प्रदर्शन किया.  न्यूजीलैंड के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उनका शानदार खेल से भारत ने पदक के 16 साल के इंतजार को खत्म किया था. 

एफआईएच से जारी बयान के मुताबिक, ‘सविता भारतीय गोलपोस्ट की डिफेंस में शानदार थी. उन्होंने असंभव जैसी परिस्थितियों में कई बार गोल का बचाव सफलतापूर्वक किया. ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उसे दुनिया भर के अन्य गोलकीपरों के मुकाबले लगभग दोगुने वोट मिले.’

इससे पहले मंगलवार को भारत की फारवर्ड मुमताज खान को एफआईएच की साल की उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया था. 

इसे भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स मे लौटा भारत का सबसे ज्यादा मेडल वाला खेल, पर कुश्ती के हटने से लगा झटका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़