Advertisement

Sanjauli masjid

फोटो

alt
To The Point: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद विवाद के बीच देवभूमि संघर्ष समिति मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार की अपील कर रही है। समिति द्वारा शिमला के उप नगर संजौली बाजार में फल व सब्जियों की दुकानों में सनातन सब्जी वाला के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि फल व सब्जियां केवल हिंदू दुकानदारों से ही खरीदी जाए। इससे शिमला का माहौल फिर गरमाने लगा है। तो वहीं शिमला के संजौली मस्जिद मामले में मुस्लिम संगठन दो फाड़ हो गये हैं। एक पक्ष की राय नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की है। दूसरी तरफ संजौली मस्जिद समिति अनधिकृत हिस्सों को ध्वस्त करने के लिए मंजूरी दे
Oct 11,2024, 13:38 PM IST

Trending news