Sanjauli Masjid News: संजौली मस्जिद मामले में कमिश्नर कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2568321

Sanjauli Masjid News: संजौली मस्जिद मामले में कमिश्नर कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई

Shimla Masjid Vivad: शिमला में बनी संजौली मस्जिद मामले में कमिश्नर कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. कोर्ट के आदेशानुसार, संजौली मस्जिद कमेटी ने मस्जिद की तीन मंजिलों को तोड़ने की स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट में पेश की. 

 

Sanjauli Masjid News: संजौली मस्जिद मामले में कमिश्नर कोर्ट में आज फिर हुई सुनवाई

Sanjauli Masjid Case News: शिमला संजौली मस्जिद मामले में कमिश्नर कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. कोर्ट के आदेशानुसार, संजौली मस्जिद कमेटी ने तीन मंजिलों को तोड़ने की स्टेट्स रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखी, लेकिन पैसे और लेबर की कमी का हवाला देकर मस्जिद कमेटी ने कोर्ट से मस्जिद तोड़ने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 15 मार्च तक का समय दिया है.

पांच अक्टूबर को मस्जिद की तीन मंजिलें तोड़ने के दिए गए थे आदेश 
गौरतलब है कि इस मामले में निगम आयुक्त की कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की मांग पर पांच अक्टूबर को दो माह में मस्जिद की तीन मंजिलें तोड़ने के आदेश जारी किए थे.

Weather News: इन क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड़, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया गया येलो अलर्ट

 

ये है पूरा मामला
बीते दिनों संजौली में बनी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर खूब विवाद हुआ था. हिंदू पक्ष लगातार मस्जिद को हटाने की मांग कर रहा था. यह पूरा मामला जब हाईकोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए मस्जिद की तीन मंजिला हटाने का फैसला सुनाया. इसके बाद वक्फ बोर्ड ने मस्जिद की 3 मंजिल को तोड़ने की मंजूरी दे दी थी.

साल 2010 से शुरू हुआ विवाद 
शिमला के संजौली में बनी मस्जिद को साल 2010 में अवैध बताते हुए इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, बीते 14 वर्षों में मस्जिद पर चार नई मंजिलें बना दी गईं. वहीं, इसे लेकर पिछले महीने कुछ लोगों ने दावा किया कि उनकी जमीन पर मस्जिद का विस्तार किया जा रहा है. इसे लेकर दो समुदायों के बीच विवाद खड़ा हो गया, जो धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि यह मस्जिद चर्चा में आ गई. 

WATCH LIVE TV

Trending news