Advertisement

Sanatan dharma controversy

alt
पांच में से तीन राज्यों बीजेपी जीती..तो कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट करके नतीजों को नॉर्थ वर्सेस साउथ बता दिया। कांग्रेस के एक और नेता ने भी ऐसा ट्वीट किया। उसके बाद संसद सत्र शुरू हुआ तो DMK के सेंथिल कुमार ने बीजेपी को हिंदी बेल्ट की पार्टी बता दिया और जो शब्द इस्तेमाल किया, वो था- गौमूत्र प्रदेश। हंगामा हुआ तो बाद में माफ़ी भी मांग ली। अब आते हैं नए बखेड़े पर। ये बखेड़ा भी DMK ने ही खड़ा किया है। दयानिधि मारन का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यूपी-बिहार वालों को सड़क और टायलेट साफ़ करने वाला बताया है। दयानिधि मारन के मुताबिक़ साउथ के लोग IT वाले हैं और यूपी-बिहार वाले टायलेट
Dec 25,2023, 22:58 PM IST

Trending news