Advertisement

Mughal Empire

alt
Akbar Harem: मुगल बादशाह अकबर (Akbar) ने दिल्ली की गद्दी पर करीब 50 साल तक शासन किया. अकबर के नवरत्नों से लेकर उनके तमाम दरबारियों के कई दिलचस्प किस्से हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अकबर के काल में किन्नरों (Transgenders) का भी अहम रोल था. उनको खासा महत्व दिया जाता था. इतना ही नहीं किन्नरों को मुगलों के हरम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई थी. किन्नरों की बिना मर्जी के कोई भी मुगलों के हरम में घुस नहीं सकता था. इसके अलावा एक किन्नर ऐसा भी था जो मुगल बादशाह अकबर का बहुत खास था. वो अकबर के लिए जासूसी का काम भी करता है. आइए जानते हैं कि इस किन्नर का क्या नाम था और आखिर अकबर के लिए ये इतना खास कैसे बन गया?
Mar 20,2023, 11:34 AM IST
Read More

Trending news