Advertisement

Guru Dutt Special Kissa

alt
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर, एक्टर- प्रोड्यूसर और राइटर गुरुदत्त की आज जन्मतिथि है. गुरुदत्त अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर थे ही... लेकिन वहीदा रहमान के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. गुरुदत्त ने शादी अभिनेत्री और गायिका गीता से की थी, लेकिन बताया जाता है जब गुरुदत्त ने पहली बार वहीदा रहमान को देखा था तो वो अपने होश खो बैठे थे. शादीशुदा होने के बावजूद वह खुद को वहीदा के प्यार में डूबने से रोक नहीं पाए. दरअसल गुरुदत्त को अपनी फिल्म CID के लिए हिरोइन की तलाश थी. एक समारोह में गुरुदत्त और वहीदा रहमान की मुलाकात हुई और वहीं गुरुदत्त पहली नजर में वहीदा को दिल दे बैठे.
Jul 9,2022, 17:40 PM IST

Trending news