Advertisement

Drunken e rikshaw driver in amritsar

alt
पंजाब के अमृतसर से एक नशेडी ई-रिक्शा चालक का वीडियो सामने आया है। चालक नशे में धुत्त में इतना पागल था कि वो पैदल चल रहे लोगों, बाइक वालों व साइकिल सवार को टक्कर मारता हुआ निकल गया। ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को भी अपने पीछे करीब 6 किलोमीटर तक भगाया बावजूद उसके वह उनके हाथ नहीं आया। घटना अमृतसर के लॉरेंस रोड चौक से शुरू हुई। एक बुजुर्ग दंपती ने चौक पर खड़े पुलिस मुलाजिम को ऑटो चालक के बारे में बताया। ऑटो चालक ने दंपती को ग्रीन एवेन्यू लेकर जाना था, लेकिन वह नशे के में उन्हें लॉरेंस रोड घुमाता रहा। जब पुलिस कर्मी ऑटो चालक को पकड़ने लगे तो उसने पुलिसकर्मी को भी टक्कर मारी और फरार हो गया।
Jan 31,2023, 18:39 PM IST

Trending news