Advertisement

Armenia

alt
Armenia proposes Iran-Black Sea corridor: आर्मेनिया ने भारतीय कारोबारियों को फारस की खाड़ी और काला सागर (Persian Gulf-Black Sea corridor) के रास्‍ते रूस और यूरोप से कनेक्‍ट करने का प्रस्‍ताव दिया है. ये प्रस्ताव उस वक्त आया है जब आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान (Ararat Mirzoyan) भारत दौरे पर आने वाले हैं. प्रस्‍तावित कॉरिडोर इंटरनैशनल नॉर्थ साऊथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के समानांतर गुजरेगा. जिसका मकसद भारत के मुंबई पोर्ट को ईरान के बंदरअब्‍बास (Bandar Abbas) पोर्ट से जोड़ते हुए आर्मीनिया के रास्‍ते यूरोप या रूस तक जोड़ना है. उसके इस कदम से भारत, पाकिस्तान और तुर्की के उस दोस्त अजरबैजान को बायपास कर सकेगा, जिससे भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है.
Mar 11,2023, 17:46 PM IST
Read More

Trending news