चोट के चलते स्टार प्लेयर बाहर, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, देखें RCB की अपडेटेड टीम
Advertisement
trendingNow12604162

चोट के चलते स्टार प्लेयर बाहर, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, देखें RCB की अपडेटेड टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए चोटिल सोफी मोलिनक्स की जगह इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर चार्ली डीन को शामिल किया है.

चोट के चलते स्टार प्लेयर बाहर, धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, देखें RCB की अपडेटेड टीम

WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए चोटिल सोफी मोलिनक्स की जगह इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर चार्ली डीन को शामिल किया है. WPL ने एक बयान में कहा, 'घुटने की चोट के कारण मोलिनक्स डब्ल्यूपीएल के तीसरे संस्करण में नहीं खेल पाएंगी. डीन 30 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगी.'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव

24 साल की गेंदबाजी ऑलराउंडर डीन ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट और 39 वनडे के अलावा 36 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में 122 विकेट लिए हैं. मोलिनक्स को पिछले साल दिसंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरा होने के बाद चोट लगी थी. वह सीजन खेलने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगी. बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी-महिला टीम का अहम हिस्सा थीं. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 7.31 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए, जिसमें फाइनल में एक यादगार तीन विकेट का ओवर भी शामिल था, जिसने दिल्ली कैपिटल्स से मैच छीन लिया.

2024 में किया शानदार प्रर्दशन

2024 के पूरे सीजन में मोलिनक्स, आशा शोभना और पर्पल कैप विजेता श्रेयंका पाटिल के साथ शानदार स्पिन तिकड़ी का हिस्सा थी. उन्होंने विरोधियों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई. पिछले साल मिनी-ऑक्शन में, आरसीबी ने उत्तराखंड की लेग स्पिनर प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले 2025 सीजन में खिताब डिफेंड के लिए अपनी टीम को पूरा करने के लिए जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरावी पवार को 10-10 लाख रुपये में खरीदा था.

WPL 2025 के लिए आरसीबी की अपडेटेड टीम 

स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेट कीपर), एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, चार्ली डीन, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरवी पवार.

डब्ल्यूपीएल के लिए बीसीसीआई ने मुंबई और बेंगलुरु के साथ दो नए स्थानों को पेश करने का फैसला किया है. इस साल लीग बड़ौदा और लखनऊ में भी आयोजित की जाएगी. प्रत्येक स्थान पर मैचों की विशिष्ट संख्या की पुष्टि होना बाकी है, क्योंकि डब्ल्यूपीएल का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है.

Trending news