752 की औसत से बैटिंग करने वाले भारतीय के सचिन भी मुरीद, 'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने जमकर की तारीफ
Advertisement
trendingNow12605786

752 की औसत से बैटिंग करने वाले भारतीय के सचिन भी मुरीद, 'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने जमकर की तारीफ

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी विजय हजारे ट्रॉफी में 752 से बैटिंग करने वाले करुण नायर के कायल हो गए. भारतीय दिग्गज ने करुण नायर की तारीफ में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जमकर कसीदे पढ़े.

752 की औसत से बैटिंग करने वाले भारतीय के सचिन भी मुरीद, 'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने जमकर की तारीफ

Sachin Tendulkar Praises Karun Nair: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए विदर्भ के कप्तान और भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की जमकर तारीफ की. नायर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही विदर्भ पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. कर्नाटक के इस पूर्व बल्लेबाज ने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में टेस्ट मैच खेला था और मौजूदा टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा रहे हैं. अब तक 7 मैचों में उनके बल्ले से 752 रन निकले हैं, जिसमें 752 की औसत के साथ-साथ 5 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है.

शानदार फॉर्म में नायर

नायर के शानदार प्रदर्शन में बिना आउट हुए 542 रन बनाना भी शामिल है, जो नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का लिस्ट ए क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनका प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी के किसी एक सीजन में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है. अपनी पूर्व टीम कर्नाटक के खिलाफ फाइनल वह एक और शानदार पारी के साथ इस टूर्नामेंट के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.

तेंदुलकर हुए मुरीद

सचिन तेंदुलकर ने करुण नायर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, '7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना किसी असाधारण उपलब्धि से कम नहीं है करुण नायर. इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते. ये बहुत ज्यादा फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं. मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर मौके का फ़ायदा उठाएं!'

वापसी पर नायर की नजर

तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना उस समय की है जब चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की मुंबई में बैठक होने वाली है. नायर के शानदार प्रदर्शन से विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है, जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा. भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है.

Trending news