WATCH: रवि बिश्नोई की गेंद को समझ नहीं पाया AUS स्टार, बिखर गई गिल्ली और लौटा पवेलियन
Advertisement
trendingNow11975326

WATCH: रवि बिश्नोई की गेंद को समझ नहीं पाया AUS स्टार, बिखर गई गिल्ली और लौटा पवेलियन

IND vs AUS 1st T20: अपनी मेजबानी में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) हारने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुकाबले में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई.

WATCH: रवि बिश्नोई की गेंद को समझ नहीं पाया AUS स्टार, बिखर गई गिल्ली और लौटा पवेलियन

India vs Australia 1st T20I : भारतीय टीम वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुकाबले में लेग ब्रेक स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने पहले ही ओवर में कमाल दिखाया और विकेट लिया.

सूर्यकुमार का कप्तानी डेब्यू

इस सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव का कप्तानी के तौर पर डेब्यू हुआ. सूर्या ने विशाखापत्तनम में इस मैच में टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 4 ओवर में ही 30 रन जोड़ दिए. फिर पारी के 5वें ओवर में वर्ल्ड चैंपियन इस टीम को पहला झटका लगा.

बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में झटका विकेट

अपने करियर का 17वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे रवि बिश्नोई को पारी के 5वें ओवर के लिए सूर्यकुमार ने गेंद थमाई. पहली 2 गेंदों पर स्टीव स्मिथ कोई रन नहीं बना पाए. तीसरी गेंद पर स्मिथ ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर मैथ्यू शॉर्ट आए. मैथ्यू शॉर्ट ने चौथी गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन रॉन्ग-अन में फंस गए. बिश्नोई ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शॉर्ट ने 11 गेंदों का सामना किया और 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 31 के टीम स्कोर पर लगा.

 

एशियन गेम्स चैंपियन हैं बिश्नोई

रवि बिश्नोई चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियन गेम्स-2023 में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के साथ थे. तब ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. हालांकि भारत-अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच का कोई परिणाम नहीं निकला लेकिन बेहतर रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया को चैंपियन घोषित किया. बिश्नोई ने इससे पहले तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 25 विकेट लिए. उन्होंने अभी तक एक वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है जिसमें उनके नाम एक विकेट है.

Trending news