T20 World Cup: इस घातक क्रिकेटर के सिर सजा ताज, T20 क्रिकेट में ये मुकाम पाने वाले बने पहले प्लेयर
Advertisement
trendingNow11425123

T20 World Cup: इस घातक क्रिकेटर के सिर सजा ताज, T20 क्रिकेट में ये मुकाम पाने वाले बने पहले प्लेयर

T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

Twitter

Tim Southee Highest Wicket Taker In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन समय-समय पर गेंदबाज भी अपना लोहा मनवाते रहे हैं. अब न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 2 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ दिया है. 

टिम साउदी ने रचा इतिहास 

न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज टिम साउदी ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में दो विकेट हासिल किए. इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम अब टी20 क्रिकेट के 109 मैचों में 129 विकेट दर्ज हैं. वहीं उनके बाद दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने अबतक कुल 108 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 127 विकेट हैं.

टूट सकता है रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं, बांग्लादेश को अभी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है और शाकिब अल हसन स्टार टिम साउदी से सिर्फ दो विकेट पीछे ऐसे में उनके पास आगे निकलने का मौका है.  

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

टिम साउथी (न्यूजीलैंड) – 104 मैच – 128 विकेट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 108 मैच – 127 विकेट

राशिद खान (अफगानिस्तान) – 73 मैच – 121 विकेट

ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 85 मैच – 109 विकेट

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 84 मैच – 107 विकेट

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news