टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है. टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास भारत के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का यह आखिरी मौका हो सकता है.
Trending Photos
Mohammad Kaif Statement : अमेरिका और वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी, जो आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में होना है. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का यह आखिरी मौका हो सकता है.
क्या बोले कैफ?
भारतीय दिग्गज ने कहा कि कोहली और रोहित के किसी बड़े टूर्नामेंट को जीतने की संभावनाओं में उम्र एक बड़ा फैक्टर है. उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा जानते हैं कि वह अब ज्यादा समय तक नहीं खेल पाएंगे. बस दो से तीन साल और. विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है. तो यह रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए आखिरी मौका है. वे अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल हार गए. उन्होंने ऐसा खेला जैसे उनसे कप छीन लिया गया हो. दिल टूट गए थे और फैंस हताश थे.'
'दो बड़े मुकाबले...'
मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि भारत की असली परीक्षा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान होगी. इस दिग्गज ने कहा, 'ग्रुप स्टेज में भारत को शायद ही कड़ी चुनौती मिले. केवल दो मुख्य मैच हैं, सेमीफाइनल और फाइनल. क्या आप उन दो दिनों के लिए तैयार हैं? रोहित शर्मा के लिए यही सबसे बड़ी परीक्षा है.' भारत की ग्रुप के दूसरे मैच में 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर है. रोहित और कोहली 2013 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. रोहित ने 2007 में भारत के साथ अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था और कोहली ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
जीतने के इरादे से खेलेगा भारत
37 वर्षीय रोहित और 35 वर्षीय कोहली भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. भारत की यह स्टार जोड़ी 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ इसी साल जनवरी में हुई 3 मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा थी. इससे पहले टी20 फॉर्मेट में दोनों ने आखिरी मैच 10 नवंबर, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला था. रोहित और कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के टॉप-2 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया.