IND vs SA 2nd Test Live: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका पस्त, भारत ने दो दिन में ही जीता केपटाउन टेस्ट
Advertisement

IND vs SA 2nd Test Live: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका पस्त, भारत ने दो दिन में ही जीता केपटाउन टेस्ट

IND vs SA 2nd Test, Day 2 Live: भारत ने केपटाउन में इतिहास रचते हुए अपनी पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका से मिले 79 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा भारतीय बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर पूरा किया. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर भी कर ली है.

IND vs SA 2nd Test Live: बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका पस्त, भारत ने दो दिन में ही जीता केपटाउन टेस्ट
LIVE Blog

IND vs SA 2nd Test, Day 2 Live Cricket Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर खत्म की. केपटाउन के न्यूलैंड्स में हुए इस मैच में टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम मात्र 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हुई. फिर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में ओपनर ऐडन मार्कराम (106) के शानदार शतक की बदौलत 176 रन बनाए, जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का आसान सा लक्ष्य मिला. भारत ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इस मैच का नतीजा दो दिन में ही आ गया.

बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी

मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने उच्च कोटि की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया. दोनों ने इस मैच में मिलकर 15 विकेट लिए. सिर्फ ने पहली पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि बुमराह ने 2 विकेट झटके. वहीं, दूसरी पारी में बुमराह ने पंजा खोला और 6 विकेट लिए, इस पारी में सिराज के खाते में 1 विकेट आया. इन दोनों ने टीम इंडिया को केपटाउन टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया की इस मैदान पर यह पहली टेस्ट मैच जीत है. साथ ही रोहित शर्मा ने दिग्गज भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली है. रोहित-धोनी के साथ साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले कप्तान बन गए हैं.

04 January 2024
17:10 PM

IND vs SA, 2nd Test Live Score: भारत ने जीता मैच 

केपटाउन टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर खत्म की. 79 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा भारतीय बल्लेबाजों ने 12 ओवर में ही पूरा कर लिया. रोहित शर्मा 17 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.

16:48 PM

IND vs SA, Live Score: भारत को दूसरा झटका

57 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. रबाडा ने शुभमन गिल को 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. गिल बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. भारत को मैच जीतने के लिए 21 रन की जरूरत है. कोहली और रोहित बल्लेबाजी कर रहे हैं.

16:35 PM

IND vs SA, Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. यशस्वी जयसवाल 28 रन बनाकर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए. उन्हें नांद्रे बर्गर ने अपनी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट करवाया. भारत को जीत के लिए 35 रन की दरकार है.

16:29 PM

IND vs SA, Live Score: भारत को जीत के लिए 44 रन की दरकार

टीम इंडिया को केपटाउन टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 44 रन की जरूरत है. 5 ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं. जयसवाल 24 रन और रोहित 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

16:18 PM

IND vs SA, Live Score: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर

टीम इंडिया ने 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की है. यशस्वी जयसवाल ने 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए लिए हैं. वहीं, रोहित 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है.

15:30 PM

IND vs SA, Live Score: 176 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गई है. मार्करम के ताबड़तोड़ 106 रनों की बदौलत टीम ने भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य दिया है.

15:15 PM

IND vs SA, Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा नौवां झटका

साउथ अफ्रीका को नौवां झटका लगा है. कगिसो रबाडा आउट हो गए हैं. टीम को कुल बढ़त 71 रन की हो गई है. भारत को आखिरी विकेट की तलाश है.

15:03 PM

IND vs SA, Live Score: एडेन मार्करम आउट

भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिली है. द.अफ्रीका के ओपनर और शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे एडेन मार्करम आउट हो गए हैं. मार्करम 106 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों साथ आउट कराया.

14:48 PM

IND vs SA, Live Score: 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 158/7

30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 158 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (102 रन) और कैगिसो रबाडा (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 5 विकेट)

14:36 PM

IND vs SA, Live Score: 29 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 149/7

29 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 149 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (94 रन) और कैगिसो रबाडा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 5 विकेट)

14:36 PM

IND vs SA, Live Score: 27 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 128/7

27 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 128 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (73 रन) और कैगिसो रबाडा (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 5 विकेट)

14:13 PM

IND vs SA, Live Score: 25 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 111/6

25 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 111 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (57 रन) और केशव महाराज (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 4 विकेट)

14:03 PM

IND vs SA, Live Score: 24 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 103/6

24 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 103 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (52 रन) और केशव महाराज (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 4 विकेट)

13:53 PM

IND vs SA, Live Score: 22 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 91/5

22 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 91 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (46 रन) और मार्क यानसेन (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 3 विकेट)

13:50 PM

IND vs SA, Live Score: 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 77/4

20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 77 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. एडेन मार्करम (39 रन) और काइल वेरिन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (मुकेश कुमार - 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह - 2 विकेट)

10:40 AM

AUS vs PAK, Live Score: बारिश के कारण रुका खेल 

बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (23 रन) और स्टीव स्मिथ (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

08:33 AM

AUS vs PAK, Live Score: 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/2

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (23 रन) और स्टीव स्मिथ (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट और आमेर जमाल - 1 विकेट)

08:12 AM

AUS vs PAK, Live Score: 43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/1

43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (20 रन) और उस्मान ख्वाजा (47 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

08:11 AM

AUS vs PAK, Live Score: 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 97/1

38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 97 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (16 रन) और उस्मान ख्वाजा (41 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

07:33 AM

AUS vs PAK, Live Score: 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/1

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (3 रन) और उस्मान ख्वाजा (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

07:30 AM

AUS vs PAK, Live Score: 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77/1

29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (2 रन) और उस्मान ख्वाजा (35 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

07:29 AM

AUS vs PAK, Live Score: 28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/1

28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और उस्मान ख्वाजा (34 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

07:29 AM

AUS vs PAK, Live Score: 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1

27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और उस्मान ख्वाजा (31 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

07:28 AM

AUS vs PAK, Live Score: 26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/1

26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्नस लाबुशेन (1 रन) और उस्मान ख्वाजा (30 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. (आगा सलमान  - 1 विकेट)

Trending news