IND vs SA 2nd Test, Day 2 Live: भारत ने केपटाउन में इतिहास रचते हुए अपनी पहली टेस्ट मैच जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका से मिले 79 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा भारतीय बल्लेबाजों ने 3 विकेट खोकर पूरा किया. इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर भी कर ली है.
Trending Photos
IND vs SA 2nd Test, Day 2 Live Cricket Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर खत्म की. केपटाउन के न्यूलैंड्स में हुए इस मैच में टॉस साउथ अफ्रीका ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम मात्र 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हुई. फिर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में ओपनर ऐडन मार्कराम (106) के शानदार शतक की बदौलत 176 रन बनाए, जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का आसान सा लक्ष्य मिला. भारत ने 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इस मैच का नतीजा दो दिन में ही आ गया.
बुमराह-सिराज की घातक गेंदबाजी
मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने उच्च कोटि की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया. दोनों ने इस मैच में मिलकर 15 विकेट लिए. सिर्फ ने पहली पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि बुमराह ने 2 विकेट झटके. वहीं, दूसरी पारी में बुमराह ने पंजा खोला और 6 विकेट लिए, इस पारी में सिराज के खाते में 1 विकेट आया. इन दोनों ने टीम इंडिया को केपटाउन टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई. टीम इंडिया की इस मैदान पर यह पहली टेस्ट मैच जीत है. साथ ही रोहित शर्मा ने दिग्गज भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी की भी बराबरी कर ली है. रोहित-धोनी के साथ साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले कप्तान बन गए हैं.