IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक धाकड़ खिलाड़ी इस लीग से बाहर हो गया है.
Trending Photos
Indian Premier League 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत हो जा रही है. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से खेला जाएगा. इस लीग की शुरुआत से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक धाकड़ बल्लेबाज चोट के चलते आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर होने जा रहा है. ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है. इस खिलाड़ी को लगभग 7 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके खरीदा गया था.
IPL 2023 से ये खिलाड़ी होगा बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. पंजाब किंग्स ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन पर 6.75 करोड़ की बड़ी राशि खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था. बेयरस्टो को पिछले साल इंजरी आई थी और उसी से उबरने में लगे हुए हैं. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) एशेज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो इस आईपीएल के तीन सप्ताह के बाद जून में खेली जाएगी. बेयरस्टो सितंबर में गोल्फ कोर्स पर एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनके पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई थी.
आईपीएल में काफी शानदार आंकड़े
साल 2019 में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अभी तक आईपीएल में कुल 39 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 1291 रन बनाए हैं. जिसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है. वहीं, पिछले सीजन में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 11 मुकाबले खेलते हुए 253 रन बनाए थे. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का इस सीजन से बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी.
IPL 2023 | IND vs AUS |
WPL 2023 | Photo Gallery |
New Zealand vs Sri Lanka | Team India |
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स की टीम:
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे