India vs England: इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है. प्रैक्टिस मैच के पहले दिन टीम का एक घातक गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहा है.
Trending Photos
India vs England: टीम इंडिया (Team India) के लिए इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर के खिलाफ पहले दिन का खेल कुछ खास नहीं रहा. 4 दिनों के प्रैक्टिस मैच के पहले दिन टीम के बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल रहे, वहीं एक घातक गेंदबाज ने भी कप्तान रोहित को सबसे ज्यादा निराश किया. ये खिलाड़ी पहले दिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका.
इस गेंदबाज ने बढ़ाई रोहित की टेंशन
इस प्रैक्टिस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं. पहले दिन के खेल में इन दोनों खिलाड़ियों मे जमकर गेंदबाजी की, लेकिन बुमराह पहले दिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 1 ओवर मेडन भी फेंका और 34 रन दिए. बुमराह का विकेट हासिल ना करना रोहित शर्मा के लिए टेंशन बढ़ा सकता है. बुमराह टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया अच्छा प्रदर्शन
इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का प्रदर्शन बुमराह के मुकाबले काफी बेहतर रहा. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें प्रसिद्ध ने 37 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 0 रन के स्कोर पर श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा.
विराट-रोहित रहे फ्लॉप
गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों के लिए भी पहली पारी कुछ खास नहीं रही. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच की पहली पारी में 47 गेंदों पर 25 रन ही बना सके, वहीं विराट कोहली ने 69 गेंदों पर 33 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन केएस भरत के बल्ले से निकले, उन्होंने 111 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए हैं.