IPL Auction: टी20 वर्ल्ड कप में जिससे 'डर' गए थे रोहित शर्मा, उसे भी आईपीएल ऑक्शन में मिल गया खरीदार
Advertisement
trendingNow11498847

IPL Auction: टी20 वर्ल्ड कप में जिससे 'डर' गए थे रोहित शर्मा, उसे भी आईपीएल ऑक्शन में मिल गया खरीदार

IPL 2023 Mini Auction: एक ऐसे खिलाड़ी को भी आईपीएल ऑक्शन में खरीदार मिल गया जो भारत को हराने के ख्वाब लेकर उतरता है. टी20 वर्ल्ड कप में तो वह अपने मकसद में कामयाब होते नजर आ रहा था. खुद कप्तान रोहित शर्मा नर्वस हो गए थे.

Rohit Sharma (Instagram)

IPL Auction, Litton Das sold to KKR : आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई तो कइयों के हाथ खाली ही रह गए. इस बीच ऐसे खिलाड़ी को भी ऑक्शन में खरीदार मिल गया, जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के ख्वाब देख रहा था. जरा भी चूक होती तो शायद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को करारी शिकस्त झेलनी पड़ती. हालांकि तब तो भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत दर्ज की लेकिन खुद रोहित ने माना था कि वह नर्वस हो गए थे. 

लिटन दास को मिला खरीदार

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी ऑक्शन में खरीदार मिला. वह पहले राउंड में बिक नहीं पाए थे लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. केकेआर ने उन्हें 50 लाख के ही बेस प्राइस पर खरीदा. उनके अलावा बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन को भी केकेआर ने खरीदा. उन्हें 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर टीम में जगह मिल गई.

एडिलेड में दिखाए थे आक्रामक तेवर

भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच में लिटन दास ने कमाल की पारी खेली थी. 16 ओवर में बांग्लादेश के सामने 151 रन का लक्ष्य था. लिटन और नजमुल ने टीम को तूफानी शुरुआत दी. अगर बारिश ना होती तो उस दिन परिणाम भी बदल सकता था. लिटन के आक्रामक तेवरों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 27 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बना डाले थे. बांग्लादेश अंत में लक्ष्य से महज 5 रन कम रह गया था.  

रोहित ने कही थी ये बात

भारत ने मुकाबला तो जीता लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद माना कि वह नर्वस हो गए थे. उन्होंने मैच के बाद कहा था, 'मैं एक ही वक्त पर शांत और घबराहट, दोनों से जूझ रहा था. छोटे मैच किसी भी वक्त पलट जाते हैं. हालांकि हमने शांति से रणनीति पर कायम रहने का सोचा. शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन अंत में जीत मिली.' भारत ने इस मैच में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news