India vs England: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का अपना छठा मैच इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. एक बार फिर टीम इंडिया के सामने 20 साल का इतिहास सामने आया है.
Trending Photos
World Cup 2023, IND vs ENG: रोहित की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में शानदार सफर रहा है. अब तक खेले 5 मैचों में टीम अजेय रही है. भारत ने न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ टीमों को मात देकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में आज इंग्लैंड के खिलाफ कड़ी चुनौती रहने वाली है. हालांकि, इंग्लैंड के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में खराब रिकॉर्ड रहा है.
बदला लेने उतरेगी रोहित सेना
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का भले ही मौजूदा वर्ल्ड कप में घटिया प्रदर्शन रहा है लेकिन भारत के खिलाफ टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. टीम इंडिया को अगर आज इंग्लैंड को मात देनी है तो 20 साल के इतिहास को बदलना होगा. दरअसल, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 2003 के बाद से इंग्लैंड को हरा पाने में कामयाब नहीं हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी भारतीय टीम ने 20 साल का इतिहास बदलते हुए जीत दर्ज की थी. ऐसे में आज एक बार फिर रोहित सेना को ऐसा ही कुछ करना होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड के नाम 4 जबकि भारत 3 मैच जीता है और 1 मैच टाई हुआ है. आखिरी बार भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले जीतने में सफल रही थी. इसके बाद से इंग्लैंड ने हर बार भारत को हराया है. हालांकि, आज के मुकाबले में परिस्थितियां अलग हैं. भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन के बाद यहां पहुंची है तो वहीं, इंग्लैंड लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
विराट-रोहित पर रहेगी नजर
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर एक बार फिर बैटिंग की जिम्मेदारी रहने वाली है. दोनों के नाम मौजूदा टूर्नामेंट में 1-1 शतक हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने कई सूझबूझ भरी पारियां खेलकर मुकाबले जिताए हैं तो वहीं, रोहित ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की है. ऐसे में फैंस को इस मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने की उम्मीद होगी.
शमी ने दिखाया घातक फॉर्म
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने बेहद घातक गेंदबजी की और कीवी बल्लेबाजों के जमकर डंडे उखाड़े. शमी ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए जिसमें लगातार दो गेंदों पर बोल्ड भी शामिल हैं. उनके दम पर ही न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब नहीं हो सका. अपने इस प्रदर्शन को शमी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी जारी रखना चाहेंगे. चूंकि, हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे तो शमी से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, मार्क वुड, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, सैमकरन, डेविड विली, आदिल राशिद.