IND vs WI: बारिश के चलते रद्द होगा भारत-विंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच? सामने आया दिल तोड़ने वाला अपडेट
Advertisement
trendingNow11773559

IND vs WI: बारिश के चलते रद्द होगा भारत-विंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच? सामने आया दिल तोड़ने वाला अपडेट

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

 

IND vs WI: बारिश के चलते रद्द होगा भारत-विंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच? सामने आया दिल तोड़ने वाला अपडेट

India vs West Indies 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 1 महीने के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर 12 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैचों के साथ होगी. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट (IND vs WI 1st Test) की मेजबानी करेगा. इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. डोमिनिका में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

बारिश के चलते रद्द होगा पहला टेस्ट मैच?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक डोमिनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में बारिश दोनों टीमों की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है. डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन बारिश का पूर्वानुमान है. मैच के दूसरे और तीसरे दिन हालांकि मौसम साफ रहेगा. वहीं, चौथे और पांचवें दिन भारी बारिश की उम्मीद है. ऐसे में बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.  

21 साल से टीम इंडिया को नहीं मिली हार

टीम इंडिया आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी थी. साल 2002 के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली जिसमें से चार सीरीज भारत में और 4 वेस्टइंडीज में खेली गई हैं. इन सभी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. वहीं, वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया ने कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 9 मैचों में ही जीत मिली है और 16 मैचों में उसे हार का सामना करना जबकि 26 मैच ड्रॉ रहे हैं.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन.

Trending news