IND vs NZ: रोहित-विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी वनडे मैच! जानिए क्या है ये पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11539483

IND vs NZ: रोहित-विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी वनडे मैच! जानिए क्या है ये पूरा मामला

India vs New Zealand: टीम इंडिया को  न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को खेलना है. इस मैच से पहले एक पूर्व खिलाड़ी ने रोहित-विराट पर बड़ा बयान दिया है. 

Photo (Twitter)

Virat Kohli And Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को एक अहम सलाह दी है. रोहित-विराट अगर ये सलाह मानते हैं को वह वनडे सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं.

वसीम जाफर ने दी ये अहम सलाह 

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के बाच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में वसीम जाफर का मानना है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए, ताकि वह टेस्ट सीरीज से पहले लय हासिल कर सके. वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा 'मुझे लगता है कि यह (रणजी ट्रॉफी खेलना) बहुत मायने रखेगा. अगर वह एक भी रणजी मैच खेलें तो उन्हें दो पारियां मिलेगी जिससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हैं, आपको निश्चित रूप से मैच टाइम की जरूरत होती है, खासकर रेड गेंद के क्रिकेट में. जब आप पहला टेस्ट खेलते हैं तो आप अंडरकुक नहीं होना चाहते.'

टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का मौका 

वसीम जाफर ने आगे कहा 'यह सभी दृष्टिकोणों से एक बड़ी सीरीज है, चाहे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो जिसमें भारत अपनी जगह बना सकता  है या दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम भी बन सकती है. भारत को वह सब कुछ करने की जरूरत है जो वे कर सकते हैं, इसलिए वे उस पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं. विराट कोहली ने कुछ समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है; रोहित और कई अन्य खिलाड़ियों का भी यही हाल है.' 

रवि शास्त्री ने भी कही थी ये बड़ी बात 

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे नहीं खेलकर बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी के लिए रणजी मैच खेलना चाहिए.' उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए आगे कहा था, '25 साल पहले सचिन तेंदुलकर एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सीसीआई में खेलने गए और दोहरा शतक बनाया. दो महीने बाद 1998 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर 1000 से ऊपर रन बनाए थे.'

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news