बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम में एक ऐसा बल्लेबाज मौजूद है, जो अकेले दम पर फील्डिंग टीम को कंपाने की ताकत रखता है. क्रिकेट के सबसे कठिन फॉर्मेट टेस्ट में यह बल्लेबाज खूंखार बैटिंग करने के लिए फेमस है.
Trending Photos
India vs Bangladesh Chennai Test : भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं. 20 महीने बाद ऋषभ पंत टेस्ट मैच में नजर आएंगे, जबकि विराट कोहली भी महीनों बाद टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे. तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम से बुलावा आया है. इसी साल डेब्यू करने वाले सरफराज खान, आकाशदीप सिंह और ध्रुव जुरेल भी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इन सबके अलावा एक ऐसा बल्लेबाज टीम में है, जो अकेले ही गेंदबाजों की बखिया उदेढ़ देता है. अगर आप सोच रहे हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली या शुभमन गिल या ऋषभ पंत की तो ऐसा नहीं है, यहां हम यशस्वी जायसवाल की बात कर रहे हैं.
दो मैच में दो डबल सेंचुरी
यशस्वी जायसवाल का नाम सुनकर याद तो आ ही गया होगा, इसी साल की शुरुआत में हुई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज. 22 साल के इस युवा बाएं हाथ के बैटर ने क्या ही बल्लेबाजी की. जेम्स एंडरसन तक की गेंदों पर छक्के उड़ाए. यशस्वी पूरी टेस्ट सीरीज में टी20 मैच की तरह बैटिंग करते नजर आए. दुनिया ने उनका टैलेंट तब देखा जब तीसरे और चौथे मैच में जायसवाल ने दो दोहरे शतक जमा दिए. विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन और राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाकर यशस्वी ने दुनिया की अपनी ताकत दिखाई.
ये भी पढ़ें : जो रूट 27 रन बनाते ही बनाएंगे 'महारिकॉर्ड', विराट-रोहित के लिए पहुंचना नामुमकिन!
बांग्लादेश का कर सकते हैं इंग्लैंड वाला हाल
ये तो कन्फर्म ही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग यशस्वी जायसवाल ही करने वाले हैं. ऐसे में वह बांग्लादेशी गेंदबाजों का इंग्लैंड वाला हाल कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी घातक फॉर्म में थे. वह सीरीज में इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 700 रनों का आंकड़ा छुआ. यशस्वी ने दो शतक और 3 अर्धशतक के साथ सीरीज में 712 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने करीब 90 की औसत से बल्लेबाजी की.
ये भी पढ़ें : भारत के लिए खतरे की घंटी..टेस्ट सीरीज से पहले खूंखार बॉलर ने इंग्लैंड में मचाई तबाही
9 मैचों में ठोक दिए हैं 1000+ रन
यशस्वी जायसवाल की बैटिंग स्टाइल को आप ऐसे समझ सकते हैं कि इस घातक बल्लेबाज ने सिर्फ 9 टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले यशस्वी ने अब तक कमाल बैटिंग दिखाई है. यशस्वी ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 214 रन के बेस्ट स्कोर के साथ 1028 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए अहम साबित होने वाला है.