क्रैग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का गैरी सोबर्स का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जमैका टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.
Trending Photos
WI vs BAN 2nd Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच जमैका में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. विंडीज टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने इस मैच की प्लेइंग-11 में शामिल होते ही महान बल्लेबाज गैरी सोबर्स का एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, क्रैग ब्रैथवेट ने वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का गैरी सोबर्स का 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सोबर्स का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1
ब्रैथवेट अपने देश के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में गैरी सोबर्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 बन गए हैं. मौजूदा मैच ब्रैथवेट का 86वां टेस्ट मैच है. सोबर्स ने अप्रैल 1955 से अप्रैल 1972 तक 85 टेस्ट मैच खेले थे. डेसमंड हेन्स (72), ब्रायन चार्ल्स लारा (64), रोहन कन्हाई (61), सर विव रिचर्ड्स (61) और कोर्टनी वॉल्श (53) भी इस सूची में शामिल हैं.
इस दिग्गज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने मई 2006 से सितंबर 2018 तक 159 टेस्ट मैच खेले थे. एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (153), सुनील गावस्कर (106), ब्रेंडन मैकुलम (101) और नाथन लियोन (100) इस लिस्ट में अन्य नाम हैं, जिन्होंने लगातार 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर
क्रैग ब्रैथवेट - 2014 से 2024 तक 86 टेस्ट
गैरी सोबर्स - 1955 से 1972 तक 85 टेस्ट
डेसमंड हेन्स - 1979 से 1988 तक 72 टेस्ट
ब्रायन लारा - 1992 से 1999 तक 64 टेस्ट
रोहन कन्हाई - 1957 से 1969 तक 61 टेस्ट
सर विवियन रिचर्ड्स - 1980 से 1988 तक 61 टेस्ट
कोर्टनी वॉल्श - 1990 से 1997 तक 53 टेस्ट
पहले दिन चमके केमार रोच
टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गीले आउटफील्ड के कारण दिन में केवल 30 ओवर का ही खेल हो सका. बांग्लादेश ने दो विकेट पर 69 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सातवें ओवर में महमुदुल हसन जॉय और मोमिनुल हक शोभरा के शुरुआती विकेट खो दिए, जब टीम का स्कोर केवल 10 रन था. रोच ने अपने पहले स्पेल में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शादमान इस्लाम ने 100 गेंदों पर 50 रन बनाकर बांग्लादेश को संभाला. उन्होंने शहादत हुसैन दीपू के साथ नाबाद 59 रनों की साझेदारी भी की.