Playing 11 : टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का हुआ ऐलान, इस दिग्गज पेसर को किया बाहर
Advertisement
trendingNow11767120

Playing 11 : टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का हुआ ऐलान, इस दिग्गज पेसर को किया बाहर

Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. अंतिम एकादश में 3 बदलाव किए गए हैं. दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन को ड्रॉप किया गया है. वहीं, मोईन अली की टीम में वापसी हुई है.

Playing 11 : टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का हुआ ऐलान, इस दिग्गज पेसर को किया बाहर

England vs Australia Playing 11: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का ऐलान बुधवार को कर दिया. अंतिम एकादश में 3 बदलाव किए गए हैं.

टीम में हुए 3 बदलाव

इंग्लैंड ने गुरुवार से हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का ऐलान किया. टीम में 3 बदलाव किए गए हैं. सबसे हैरान करने वाला फैसला दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) को लेकर किया गया, जिन्हें तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बनाया गया है. उनके अलावा जोश टंग (Josh Tongue) और चोटिल ओली पोप (Ollie Pope) को भी टीम से बाहर किया गया है.

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

इनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. उनके अलावा क्रिस वोक्स और मार्क वुड को भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हेडिंग्ले में मीडिया को संबोधित करने से कुछ देर पहले ही अंतिम एकादश की घोषणा की गई. बता दें कि एंडरसन का बाहर होना संभावित था. उन्होंने अपनी 10वीं एशेज सीरीज में खेलते हुए खराब शुरुआत की और केवल 3 विकेट लिए हैं. क्रिस वोक्स ने सितंबर 2021 से घरेलू टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन इंग्लैंड में 94 विकेट वह ले चुके हैं. 

सीरीज में बने रहने को जीत जरूरी

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. उसने एजबेस्टन और लॉर्ड्स में शानदार जीत दर्ज की. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड को उस मैच में 371 रनों का लक्ष्य मिला था, बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाए लेकिन वह जीत नहीं दिला पाए.

Trending news