Team India: टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया हेड कोच, अब इस दिग्गज को दी जाएगी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow11764468

Team India: टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया हेड कोच, अब इस दिग्गज को दी जाएगी जिम्मेदारी

Indian Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही नया कोच मिलने वाला है. पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से भारतीय महिला टीम बिना हेड कोच के है.

Team India: टीम इंडिया को जल्द मिलेगा नया हेड कोच, अब इस दिग्गज को दी जाएगी जिम्मेदारी

Indian Cricket Team New Head Coach: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का ऐलान जल्द किया जाएगा. पूर्व घरेलू दिग्गज अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) का क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को प्रभावित करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है. मजूमदार ने सोमवार को मुंबई में चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू के दौरान अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की सीएसी को अपनी 90 मिनट की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा प्रभावित किया.

रमेश पोवार की जगह मिलेगा मौका

टीम के कोच के लिए जिन अन्य लोगों ने इंटरव्यू दिया था उसमें डरहम के पूर्व कोच जॉन लुईस और तुषार आरोठे शामिल थे. आरोठे 2018 में इस्तीफा देने से पहले भी भारत के हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से भारतीय महिला टीम बिना हेड कोच के है.

अमोल मजूमदार के पास काफी अनुभव

बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'सीएसी अमोल की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. वह महिला टीम की योजना को लेकर स्पष्ठ हैं. अन्य प्रस्तुतियां भी अच्छी थी लेकिन अमोल की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ रही. उम्मीद है कि इस काम के लिए उनके नाम का ही अनुमोदन होगा.' मजूमदार हाल ही में मुंबई रणजी टीम के मुख्य कोच थे. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. वह व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले इकलौते उम्मीदवार थे.

बांग्लादेश दौरे से पहले मिल सकती है जिम्मेदारी

मजूमदार को नौ जुलाई से शुरू होने वाली बांग्लादेश दौरे से पहले टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. भारतीय टीम इस दौरे पर मीरपुर में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम पिछले पांच सालों में बड़े टूर्नामेंटों के अहम मुकाबलों में अच्छी स्थिति में होने के बाद भी जीतने में नाकाम रही है. टीम ने अभी तक आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है. मजूमदार को दो साल का अनुबंध मिलने की संभावना है. उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह अगले साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार आईसीसी खिताब दिलाने में अपनी भूमिका निभाए. मजूमदार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 11,167 रन बनाए हैं लेकिन कभी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके.

 

Trending news