Sunrisers Hyderabad New Captain: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक ऐसे दिग्गज को अपनी टीम के कप्तान के तौर पर चुना है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है और वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजों का जीना मुश्किल कर देता है.
Trending Photos
SRH New Captain: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एक ऐसे दिग्गज को अपनी टीम के कप्तान के तौर पर चुना है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर है और वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजों का जीना मुश्किल कर देता है. पिछले सीजन में केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान थे, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को इस साल टीम से रिलीज कर दिया. भले ही केन विलियमसन अब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान नहीं रहे, लेकिन एक धाकड़ खिलाड़ी ऐसा है, जो काव्या मारन की इस टीम का नया कप्तान (New Captain) बना है.
ये घातक प्लेयर बना काव्या मारन की टीम का नया कप्तान
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्कराम को अपना नया कप्तान (New Captain) नियुक्त कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे, जिसके कारण इस फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को इस साल टीम से रिलीज कर दिया. केन विलियमसन के कप्तान रहते सनराइजर्स हैदराबाद पिछले IPL 2022 सीजन में आठवें स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी.
अचानक क्यों बदला गया कप्तान?
SA20 लीग में एडेन मार्कराम ने एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर खुद को साबित किया है. 28 साल के एडेन मार्करम ने हाल ही में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को SA20 लीग का चैंपियन बनाया था. SA20 लीग में एडेन मार्कराम ने 369 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी हासिल किए है. सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2022 की नीलामी में एडेन मार्कराम को खरीदने के लिए 2.6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. उस IPL सीजन में एडेन मार्कराम ने 12 पारियों में 139.05 की स्ट्राइक रेट और 47.62 की औसत से 381 रन बनाए थे.
IPL में भी मचाया हुआ है कहर
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने आईपीएल में अब तक कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक की मदद से 527 रन बनाए हैं. मार्करम की औसत 40.54 की रही जबकि स्ट्राइक रेट 134.10 का रहा. एडेन मार्करम ने एक विकेट भी लिया है. एडन मार्करम के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने दो सीजन आईपीएल में खेले हैं. एडेन मार्करम ने आईपीएल 2021 में उन्होंने 6 मैचों में 146 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में भी एडेन मार्करम ने 14 मैचों में 381 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे