अफगानिस्तान के मैच विनर ऑलराउंडर गुलबदीन नईब पर ICC ने बड़ा एक्शन लिया है. हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए उन्हें मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
Trending Photos
Gulbadin Naib Fined: अफगानिस्तान के मैच विनर ऑलराउंडर गुलबदीन नईब पर ICC ने बड़ा एक्शन लिया है. हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए उन्हें मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी के बयान में कहा गया है, 'नईब को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है.'
मिल गया डबल पनिशमेंट
गुलबदीन नईब पर न सिर्फ जुर्माना लगाया गया है, बल्कि उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि के भीतर उनका पहला अपराध है. नईब ने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया. नतीजतन, औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
ये हरकत करना पड़ा भारी
दरअसल, यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर के दौरान हुई जब कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी गई. मैच में डीआरएस उपलब्ध नहीं होने के बावजूद नईब ने नकली प्रार्थना में झुककर और रिव्यू का अनुरोध करके अंपायर के फैसले से असहमति दिखाई, जिससे उल्लंघन माना गया और ICC ने सजा सुनाई.
मैच में बनाए इतने रन
बात करें इस प्लेयर के मैच में परफॉरमेंस की तो उन्होंने 21 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. उनकी इस पारी के साथ अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 103 रनों पर ही ढेर हो गई, जिससे 50 रन से अफगानिस्तान को जीत मिली.