फरवरी में भी बजेगी शहनाइयां, जानें साल 2024 के विवाह मुहूर्तों की लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12090515

फरवरी में भी बजेगी शहनाइयां, जानें साल 2024 के विवाह मुहूर्तों की लिस्‍ट

Vivah Muhurat 2024 List: साल 2024 में फरवरी महीना खास है क्‍योंकि इस बार लीप ईयर होने से फरवरी 29 दिन की होगी. साथ ही शादियों के लिए तो फरवरी विशेष है. पूरे साल में फरवरी महीने में ही सबसे ज्‍यादा 20 विवाह मुहूर्त हैं. 

फरवरी में भी बजेगी शहनाइयां, जानें साल 2024 के विवाह मुहूर्तों की लिस्‍ट
Hindu Vivah dates 2024: भारत में मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. सनातन धर्मावलंबी पंचांग में शुभ मुहूर्त देखकर ही शुभ और मांगलिक कार्य करते हैं. ताकि उस काम का शुभ फल मिले. फिर चाहे वह शादी, मुंडन, गृहप्रवेश, नए काम की शुरुआत आदि कोई भी कार्य है. शादी व्‍यक्ति के जीवन का बहुत अहम दिन होता है. इसके लिए तो खास तौर पर मुहूर्त निकाले जाते हैं, ताकि विवाह निर्विघ्न संपन्न हो, साथ ही दंपत्ति सुखद वैवाहिक जीवन पाए. फरवरी महीना विवाह मुहूर्तों से भरा हुआ है. लीप ईयर होने से फरवरी 29 दिन की होगी. इस तरह इस महीने में एक दिन अतिरिक्‍त मिलेगा. इसके अलावा फरवरी में साल 2024 के सबसे ज्‍यादा विवाह मुहूर्त हैं. लिहाजा इस पूरे महीने में बैंड-बाजों की धूम रहेगी. 
 
फरवरी में विवाह मुहूर्त 
 
पूरे साल में शादी के लिए कुल 77 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं. वहीं इनमें से 20 विवाह मुहूर्त केवल फरवरी में ही हैं. फरवरी में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 1 से 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 और 29 फरवरी तक हैं. यही वजह है कि फरवरी में शादियों की धूम रहेगी. 
 
मार्च में लगेगा ब्रेक 
 
14 मार्च से खरमास प्रारंभ हो रहा है. जैसे ही सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे खरमास शुरू हो जाएगा. खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. जब सूर्य, गुरु की राशि धनु और मीन में होते हैं तो खरमास लग जाता है. फिर 18 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन वैवाहिक लग्न मुहूर्त शुरू होंगे, लेकिन 10 दिन बाद 29 अप्रैल को शुक्र अस्त हो रहे हैं. शुक्र अस्‍त होने पर विवाह नहीं होते हैं. इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से 4 महीने का चातुर्मास शुरू हो जाएगा और एक बार फिर से शुभ-मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा. 
 
2024 के वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें
 
माह विवाह मुहूर्त लिस्‍ट 
 
जनवरी  -  16, 17, 18, 20, 21, 22 एवं 27 से 31 तक
फरवरी - 1 से 8 तक व 12, 13, 14, 17, 18, 19, एवं 23 से 27 तक
मार्च - 1 से 7 तक एवं 11, 12 को
अप्रैल - 18 से 26 तक एवं 28 तारीख को
जुलाई - 9 से 17 तारीख तक
नवबंर - 17, 18, एवं 22 से 26 तक
दिसबंर - 2 से 5 तक एवं 9, 10, 11, 13, 15 को
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news