Shopping Vastu Tips: दिन के हिसाब से करें शॉपिंग, जानें किस दिन कौन-सी चीज खरीदना होता है शुभ-अशुभ
Advertisement
trendingNow11220534

Shopping Vastu Tips: दिन के हिसाब से करें शॉपिंग, जानें किस दिन कौन-सी चीज खरीदना होता है शुभ-अशुभ

Auspicous Day For Shopping: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी देवता और ग्रह से संबंधित होता है. इन दोनों चीजों को ध्यान में रखते हुए अगर शॉपिंग की जाए, तो उसके परिणाम भी शुभ होते हैं. 

 

फाइल फोटो

Best Day For Shopping: हिंदू धर्म में हर दिन का विशेष महत्व  है. सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं. हिंदू धर्म में कोई भी काम करते समय शुभ समय और शुभ दिन का ध्यान किया जाता है. ऐसे में हर दिन के लिए एक दिन होता है. उस कार्य को उसी के अनुसार करने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है. आज हम जानेंगे शॉपिंग के लिए शुभ दिन. और किस दिन कौन-सी चीज की खरीददारी करना शुभ होता है. 

सोमवार- सोमवार शिव जी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन इलैक्ट्रॉनिक सामान जैसे- कंप्यूटर, मोबाइल आदि खरीदना अशुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन अनाज, डेयरी प्रॉडक्ट खरीदना शुभ होता है. 

मंगलवार- मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन जूते-चप्पा या फिर लोहे का सामान खरीदना शुभ माना गया है. 

 

ये भी पढ़ें- Tithi Born People: तिथि के अनुसार जानें लोगों का स्वभाव, एकादशी के दिन जन्मे जातकों के साथ रखें इस बातों का ध्यान
 

बुधवार- गणेश जी और मां सरस्वती का दिन बुधवार. इस दिन दवाइयां, बर्तन और एक्वेरियम आदि खरीदने से बचें. मान्यता है कि इस दिन किताबें और स्टेशनरी का सामान खरीदना चाहिए. 

गुरुवार- भगवान विष्णु का दिन गुरुवार. इस दिन कोई भी बर्तन या फिर नुकीली चीज खरीदने से परहेज करें. इस दिन इलैक्ट्रॉनिक या फिर प्रॉपर्टी से संबंधित चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. 

शुक्रवार- शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन इलेक्ट्रॉनिक का समान प्रॉपर्टी आदि खरीदना शुभ होता है. इस दिन पूजा का सामना, कपड़े आदि भी खरीद सकते हैं. 

शनिवार- इस दिन सरसों का तेल, तिल का तेल, नमक आदि नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन मशीनरी और फर्नीचर खरीदना शुभ माना गया है. 

 

ये भी पढ़ें- Ramayan Story: सती की इन बातों से आहत हो गए थे शिव जी, बिना कुछ बोले चले गए थे कैलाश पर्वत, जानें रोचक कथा

 

रविवार- इस दिन लोहे से संबंधित चीजें खरीदने से बचना चाहिए. वहीं, इस दिन लाल रंग की वस्तुएं, गेंहू, दवाइयां आदि खरीदी जा सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news