Rahu Effects on Tava: तवा को राहु का प्रतीक माना जाता है. अगर राहु कुपित हो तो घर का सर्वनाश होने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए घर में तवे को लेकर कुछ बातें आपके लिए समझ लेनी जरूरी है.
Trending Photos
Astro News: घर के हिस्सों में बेहद अहम होती है किचन. किचन में ही हमारे दिन का अधिकतर समय गुजरता है. खाना बनाने से लेकर गुफ्तगू भी किचन में ही हो जाती है. लेकिन किचन में रखी एक चीज ऐसी है, जो आपकी किस्मत बना और बिगाड़ सकती है. ये चीज है तवा. तवा को राहु का प्रतीक माना जाता है. अगर राहु कुपित हो तो घर का सर्वनाश होने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए घर में तवे को लेकर कुछ बातें आपके लिए समझ लेनी जरूरी है.
बरकत के लिए तवे पर सबसे पहली रोटी पशु पक्षी के लिए निकालें. रोटी बनाने से पहले अगर एक चुटकी नमक तवे पर डाल दिया जाए तो इससे राहु और शनि दोनों शांत रहते हैं.
खाना बनाने के बाद तवे को चूल्हे के नीचे न रखें. ठंडा होने पर उसे साफ करके ही रखें
तवे को उल्टा करके कभी ना रखें. तवे को खड़ा करके किचन में छिपाकर रख दें ताकि बार-बार लोगों की नजर उस पर ना पड़े.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें. इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में सुख-शांति भी छीन लेती है.
बता दें कि ज्योतिष में राहु को पाप ग्रह माना जाता है. यह मांसाहार, क्रूरता, लालच, बुरी संगत, गुस्से और अपशब्द इत्यादि का कारक होता है.
तवे पर कभी जूठा खाना गर्म ना करें. ना ही उस पर मांस, अंडा या मछली फ्राई करें.
तवे को अगर चमकाना है तो उस पर नुकीली या धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें. तवे को ईंट या नींबू और नमक मिलाकर साफ करें. यानी तवा जितना चमकेगा, आपकी किस्मत उतनी ही चमकेगी.
तवे को जूठे बर्तनों में ना डालें. इसको पहले या बाद में साफ करके रखें. टूटे हुए तवे का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)