Chhath Puja Sunrise Time 2023: छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसके बाद ही छठ व्रत खोला जाता है. आइए जानते हैं कि कल 20 नवंबर 2023 को विभिन्न शहरों में सूर्योदय का समय क्या है?
Trending Photos
Chhath Puja Arghya Time 2023: छठ पूजा का चौथा दिन बहुत खास होता है. इसी दिन ऊर्षा अर्घ्य दिया जाता है. यानी कि उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन की जाती है. व्रती सुबह से नदी के तट पर जाते हैं और पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. साथ ही इस दिन सूर्य देव की आराधना के साथ-साथ छठी मइया की भी पूजा की जाती है. साथ ही माएं अपनी संतान की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना करती हैं. मान्यता है कि पवित्रता और सच्चाई से यह व्रत रखने से छठी मइया सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं. इस साल छठ पर्व 17 नवंबर से शुरू हुआ है और 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा.
सूर्योदय अर्घ्य के बाद खुलेगा पारण
छठ पूजा के चौथे दिन व्रती महिलाएं उगते सूरज को अर्घ्य देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. व्रती कच्चे दूध, जल और प्रसाद खाकर अपने व्रत का पारण करती हैं. इसके साथ ही व्रती का 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा होता है. छठ पूजा को इसलिए बेहद कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें शुद्धता, पवित्रता का बहुत ध्यान रखना होता है, साथ ही 36 घंटे तक निर्जला रहकर उपवास करना होता है.
शहर और सूर्योदय का समय
आइए जानते हैं कि अलग-अलग शहरों में छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने का सही समय क्या है.
शहर छठ पूजा सूर्योदय का समय
पटना में सूर्योदय का समय सुबह 6.09 मिनट
दिल्ली में सूर्योदय का समय सुबह 6.47 मिनट
मुंबई में सूर्योदय का समय सुबह 6.48 मिनट
भागलपुर में सूर्योदय का समय सुबह 6.02 मिनट
वाराणसी में सूर्योदय का समय सुबह 6.18 मिनट
धनबाद में सूर्योदय का समय सुबह 6.01 मिनट
कोलकाता में सूर्योदय का समय सुबह 5.52 मिनट
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)