Chanakya Niti: मनुष्य को कामयाबी से दूर कर देती हैं ये 4 खराब आदतें, तुरंत दूरी बना लेने में है समझदारी; चाणक्य नीति में है वर्णन
Advertisement
trendingNow11534979

Chanakya Niti: मनुष्य को कामयाबी से दूर कर देती हैं ये 4 खराब आदतें, तुरंत दूरी बना लेने में है समझदारी; चाणक्य नीति में है वर्णन

Chanakya Niti Quotes: आचार्य चाणक्य का जन्म आज से सैकड़ों साल पहले हुआ था. उन्होंने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति में उन 4 बुरी आदतों का वर्णन किया है, जो इंसान को कामयाबी से दूर कर देती हैं.

 

Chanakya Niti: मनुष्य को कामयाबी से दूर कर देती हैं ये 4 खराब आदतें, तुरंत दूरी बना लेने में है समझदारी; चाणक्य नीति में है वर्णन

Chanakya Niti for Success: जिंदगी में कामयाब होने के लिए सभी अपनी ओर से पूरी मेहनत करते हैं. लेकिन उनमें से सभी लोग सफल नहीं हो पाते हैं. कईयों को इस काम में निराशा भी झेलनी पड़ती है. आखिर उनसे चूक कहां हो जाती है, जो सफलता उनके हाथ नहीं आती. आचार्य चाणक्य ने इन चूकों के बारे में विस्तार से बताया है. चाणक्य नीति में कहा गया है कि मनुष्य में 4 ऐसी खराब आदतें हैं, जो उन्हें कामयाब होने से रोक देती हैं. आइए जानते हैं कि वे कौन सी 4 खराब आदतें हैं, जो इंसान को तुरंत छोड़ देनी चाहिए. 

धन का गलत इस्तेमाल

चाणक्य नीति (Chanakya Niti Tips for Success) के मुताबिक मनुष्य को अपने पास उपलब्ध धन का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. जो लोग दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं, उनकी छवि एक कपटी इंसान की बन जाती है. ऐसे लोग जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे इंसानों से मां लक्ष्मी भी दूर हो जाती हैं. 

भेदभाव का आदत

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Quotes in Hindi) कहते हैं कि इंसान को भेदभाव की भावना कभी नहीं रखनी चाहिए. जो लोग इस तरह की गलत सोच को रखते हैं, वे जीवन में कभी कामयाब नहीं हो पाते. ऐसे लोग खुद के अहंकार में जीते हैं, जिसके चलते बाकी लोग उनसे किनारा काट लेते हैं. इस तरह के मनुष्यों को समाज में कभी सम्मान नहीं मिलता. 

बुराई और बुरी संगत

चाणक्य नीति (Chanakya Niti Tips for Success) में कहा गया है कि इंसान को बुरी संगत का साथ कभी नहीं पालना चाहिए. ऐसी संगत इंसान को केवल बुराई और पतन के रास्ते पर ही ले जाती है. इस गलत संगत से आज तक किसी का भी भला नहीं हुआ है. ऐसे साथ की वजह से वह परिवार और मित्र-रिश्तेदारों का समर्थन भी खो बैठता है. 

गुस्सा और लालच

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Quotes in Hindi) कहते हैं कि मनुष्य को लालच और गुस्से से दूर रहना चाहिए. ये दोनों इंसान के सबसे बड़े दुश्मन हैं. जो लोग इन दोनों बुरी आदतों का मोह पाल लेते हैं, उनकी जिंदगी नरक से भी बदतर होते देर नहीं लगती है. ऐसे लोगों से सफलता हमेशा दूर-दूर ही भागती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news