Budhwar ke Upay: चमकाना चाहते हैं अपनी किस्मत? आज बुधवार को कर लें पान-सुपारी के ये उपाय, भगवान गणेश हर लेंगे सारे संकट
Advertisement
trendingNow11668337

Budhwar ke Upay: चमकाना चाहते हैं अपनी किस्मत? आज बुधवार को कर लें पान-सुपारी के ये उपाय, भगवान गणेश हर लेंगे सारे संकट

Budhwar ke Upay: रोजाना कड़ी मेहनत के बावजूद क्या आपको किस्मत का साथ नहीं मिल रहा है? अगर ऐसा है तो आप परेशान न हों. आज हम आपको बुधवार को किए जाने वाले पान-सुपारी के अचूक उपायों के बारे में बताते हैं.

Budhwar ke Upay: चमकाना चाहते हैं अपनी किस्मत? आज बुधवार को कर लें पान-सुपारी के ये उपाय, भगवान गणेश हर लेंगे सारे संकट

Budhwar Ke Totke: आज 26 अप्रैल बुधवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी है. आज सुबह 8 बजकर 7 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा, उसके बाद धृति योग लग जाएगा. ज्योतिषविदों के मुताबिक इस योग के दौरान किए गए कार्य हमेशा शुभ फलदायक होते हैं. खासकर इस दिन कोई नया कारोबार शुरू करने या नई नौकरी जॉइन करने के लिए यह यह योग बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन शुभ कार्यों में सफलता के लिए पान-सुपारी का उपाय करने से भगवान गणेश (Lord Ganesha) प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. 

बुधवार को पान-सुपारी के उपाय (Paan Supari ke Upay)

अगर आपके घर में अक्सर घरेलू कलह पनपी रहती है तो आप 2 बांसुरी लेकर उन्हें अपने घर की बीम के दोनों ओर लाल कपड़े से बांध दें. ऐसा करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि उन बांसुरियों का मुंह आपके घर के मेन गेट की ओर होना चाहिए. ऐसा करने से पारिवारिक रिश्तों में सुधार आने लगता है. 

परीक्षा में मिलेगी कामयाबी

आप बुधवार (Budhwar ke Upay) को नई जॉब के लिए इंटरव्यू या प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले पान के पत्ते पर लौंग और सुपारी का जोड़ा (Paan Supari ke Upay) रखकर भगवान गणेश की आरती कीजिए. इसके बाद उस पान को गणपति के चरणों में चढ़ाकर निकल जाइए. आपको अपने कार्य में जरूर सफलता मिलेगी. 

अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपके घर या परिवार पर गलत नजर रखता है तो आप राई के दानों का उपाय करें. आप बुधवार (Budhwar ke Upay) को राई के दाने लेकर घर के प्रत्येक कमरे के कोने में रख दें. अगले दिन यानी गुरुवार को उन दानों को उठाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. 

कार्यस्थल पर रिश्ते होंगे मधुर

जिन लोगों के अपने सहकर्मियों या बॉस के साथ संबंध ठीक न हों, उन्हें बुधवार (Budhwar ke Upay) के दिन स्नान आदि से निवृत होकर भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. इसके बाद भगवान के आसन के सामने बैठकर 'श्री गणेशाय नम:' मंत्र का 21 बार जाप करें. यह जप पूरा करके गणपति को गुड़हल का फूल अर्पित कर दें. 

टल जाएगी सिर पर आई मुसीबत

अगर आपके ऊपर कोई ऐसी मुसीबत आ गई है, जिससे बाहर निकलने में आप खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं तो आप बुधवार के दिन अपने माता-पिता के पैर छूकर उन्हें उनकी जरूरत की कोई चीज़ अर्पित करें. साथ ही भगवान गणेश के चरणों में चढ़ाया हुए पान-सुपारी (Paan Supari ke Upay) उन्हें भेंट कर दें. इससे समस्या से बाहर निकलने का रास्ता मिल जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news