Basi Roti Remedies: अपने घर में बचने वाली बासी रोटी का आप क्या करते हैं? शायद आपमें से कई लोग उन रोटियोंक फेंक देते होंगे लेकिन ऐसा मत कीजिए. वे बासी रोटियां आपकी जिंदगी बदल सकती हैं.
Trending Photos
Basi Roti ke Totke: हम जीवन में कितने सफल होंगे, यह काफी कुछ हमारी मेहनत और ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कर ग्रहों को शांत और मजबूत किया जा सकता है. ऐसा ही एक उपाय बासी रोटी से जुड़ा है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि बासी रोटी न केवल आपका पेट भर सकती है बल्कि घर के धन भंडार भी भर सकती है. आइए आज आपको बासी रोटी से जुड़े ऐसे ही 4 उपायों से अवगत करवाते हैं.
ज्योतिष से जुड़े बासी रोटी के उपाय
गाय के लिए निकाल लें पहली रोटी
रोजाना घर में रोटी बनने पर सबसे पहली रोटी (Basi Roti ke Upay) गाय के लिए निकालकर अलग कर लें. इस रोटी को नियमपूर्वक गाय को खिलाएं. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
शनि की ढैय्या से मिलती है मुक्ति
अगर किसी व्यक्ति पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो तो उसे अमावस्या या किसी भी शनिवार को बासी रोटी का उपाय (Basi Roti ke Totke) करना चाहिए. उसे शनिवार के दिन 2 बासी रोटी और खीर गाय को खिलानी चाहिए. कहा जाता है कि इस उपाय से शनि देव का प्रकोप कम हो जाता है.
कुंडली से राहु दोष हो जाता है खत्म
जो लोग कुंडली में राहु दोष से पीड़ित चल रहे हों, उन्हें रोजाना किसी एक रोटी (Basi Roti ke Totke) पर सरसो का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में राहु दोष खत्म हो जाता है और घर में सुख-शांति का संचार होता है.
नवग्रहों को भी कर सकते हैं शांत
अगर आपके बनते हुए काम अधर में लटक जाते हैं. नौकरी-कारोबार में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो इसका मतलब नवग्रह आपसे रुष्ट चल रहे हैं. उन्हें शांत करने के लिए रोजाना 5 बासी रोटी (Basi Roti ke Upay) लें और उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके पक्षियों को दाने के रूप में खिलाना शुरू कर दें. ऐसा करने से नवग्रह शांत हो जाते हैं और कामयाबी कदम चूमने लगती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)